28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना की जानकारी नहीं होने पर आरडीडीइ से स्पष्टीकरण

फोटो – मनोज – प्रमंडलीय आयुक्त की समीक्षात्मक बैठक में नहीं दे पाये स्पष्ट प्रतिवेदन वरीय संवाददाता, भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू ने शनिवार को विकास व अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक में क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ) धूरेंद्र शर्मा योजनाओं के संंबंध में स्पष्ट प्रतिवेदन नहीं दे पाये और न ही योजनाओं के […]

फोटो – मनोज – प्रमंडलीय आयुक्त की समीक्षात्मक बैठक में नहीं दे पाये स्पष्ट प्रतिवेदन वरीय संवाददाता, भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू ने शनिवार को विकास व अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक में क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ) धूरेंद्र शर्मा योजनाओं के संंबंध में स्पष्ट प्रतिवेदन नहीं दे पाये और न ही योजनाओं के संबंध में समेकित जानकारी ही उपलब्ध करा पाये. इस पर कार्रवाई करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने आरडीडीइ से स्पष्टीकरण पूछा है. बैठक में बैंकिंग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा के दौरान एलडीएम के अनुपस्थित रहने व प्रधानमंत्री जन-धन योजना की सूची उपलब्ध नहीं कराने पर उनसे भी स्पष्टीकरण पूछा गया है. बैठक में कृषि विभाग की रिपोर्ट नहीं आने पर संज्ञान लेते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने कृषि पदाधिकारी के खिलाफ विभाग को पत्र लिखने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त ने एनएच, पथ निर्माण, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई आदि विभागों की योजनाओं का निरीक्षण कराने का भी निर्देश दिया. इसका निरीक्षण वह स्वयं करेंगे. उन्होंने आवश्यक दवाओं की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में बांका के डीएम साकेत कुमार, उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह, संयुक्त कृषि निदेशक, सहायक उद्योग निदेशक, उप निदेशक कल्याण, भागलपुर व बांका जिला के उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीएम एसएफसी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें