भागलपुर: सहरसा-मानसी रेल खंड पर खगड़िया जिला के धमारा घाट स्टेशन पर हुए रेल हादसे पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस हादसे के लिए रेलवे और बिहार सरकार के मुख्यमंत्री बराबर के दोषी हैं.
उन्होंने सरकार से मृतकों के परिवार वालों को 10 लाख रुपये मुआवजा एवं आश्रितों को सरकारी नौकरी देने के साथ-साथ घायलों को दो लाख रुपये देने की मांग की है.
उधर खगड़िया-सहरसा रेल खंड धमारा घाट हाल्ट के पास रेल दुर्घटना में मारे गये यात्रियों प्रति भारतीय युवा मोरचा के पूर्व मंत्री प्राणोश राय व प्रदेश भाजपा व्यावसायिक मंच के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप जैन ने शोक व्यक्त किया है. दोनों नेताओं ने रेल मंत्री व मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है.