– 22 व 23 मार्च को सैंडिस कंपाउंड में होंगे खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम, होगी विभिन्न प्रतियोगिता – आयोजन के लिए जिला को तीन लाख का आवंटन, संगठनों से भी लिया जा रहा सहयोगवरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार दिवस का आयोजन इस बार जिला में भव्य तरीके से किया जायेगा. आयोजन में हर वर्ग का ख्याल रखा जा रहा है. आयोजन के लिए इस बार जिला को तीन लाख रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. हालांकि इस आयोजन को लेकर बैंक सहित अन्य संगठनों से भी सहयोग लिया जा रहा है, ताकि इस आयोजन को और भी भव्य बनाया जा सके. आयोजन के नोडल अफसर सामान्य शाखा के प्रभारी वरीय उपसमाहर्ता कुमार अनुज ने बताया कि हर वर्ग के लिए कोई न कोई कार्यक्रम होगा. 22 व 23 मार्च को क्रिकेट, एथलेटिक्स, खो-खो, वालीबॉल आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा मंजूषा कला पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का विशेष रूप से आयोजन होगा. श्री अनुज ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य आमजनों को इस दिवस के साथ जोड़ना है. साथ ही इस आयोजन के पश्चात सैंडिस कंपाउंड का भी जीर्णोद्धार किया जायेगा. स्टेडियम व ओपन एयर थियेटर के बीच के हिस्से को विकसित किया जायेगा. आयोजन को लेकर कंपाउंड की साफ-सफाई की जायेगी. सफाई अभियान की शुरुआत गुरुवार को डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव करेंगे. उन्होंने बताया कि बिहार दिवस को यादगार बनाने के लिए विशेष रूप से कथक नृत्यांगना नीलम देवी व उनके ग्रुप को आमंत्रित किया गया है. ओपन एयर थियेटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
BREAKING NEWS
बिहार दिवस में हर वर्ग के लिए होंगे कार्यक्रम
– 22 व 23 मार्च को सैंडिस कंपाउंड में होंगे खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम, होगी विभिन्न प्रतियोगिता – आयोजन के लिए जिला को तीन लाख का आवंटन, संगठनों से भी लिया जा रहा सहयोगवरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार दिवस का आयोजन इस बार जिला में भव्य तरीके से किया जायेगा. आयोजन में हर वर्ग का ख्याल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement