31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशिक हत्याकांड : मनोरंजन भारती ही रहें मोजाहिदपुर थानेदार

– धरना के दौरान थानेदार को हटाने की मांग नहीं की- पुलिस के अनुसंधान पर लोगों ने जताया संतोषसंवाददाता, भागलपुर गुड़हट्टा पंचायत की ओर से जकी अहमद, खुर्शीद आलम, अली इमाम, इजहारूल हक आदि ने एक संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर को लिखा है. इसमें लोगों ने कहा कि मंगलवार को धरना के दौरान किसी […]

– धरना के दौरान थानेदार को हटाने की मांग नहीं की- पुलिस के अनुसंधान पर लोगों ने जताया संतोषसंवाददाता, भागलपुर गुड़हट्टा पंचायत की ओर से जकी अहमद, खुर्शीद आलम, अली इमाम, इजहारूल हक आदि ने एक संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर को लिखा है. इसमें लोगों ने कहा कि मंगलवार को धरना के दौरान किसी ने मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर सह थानेदार मनोरंजन भारती को हटाने की मांग नहीं की. हमलोगों चाहते हैं कि मनोरंजन भारती ही मोजाहिदपुर थाने के थानेदार रहें. हमलोगों को थानेदार से कोई शिकायत नहीं है. पुलिस जिस तरह से कांड का अनुसंधान कर रही है, उससे हमलोग संतुष्ट हैं. पंचायत ने आइजी, डीआइजी, एसएसपी से मांग की है कि मनोरंजन भारती को मोजाहिदपुर थाने में ही रहने दिया जाये, ताकि इस केस का उद्भेदन हो सके . साथ ही पीडि़त परिवार को इंसाफ मिले और घटनास्थल पर ही शांति बनी रहे. पत्र में कहा गया है कि धरना के दौरान कुछ लोगों ने मीडियाकर्मियों से दुर्व्यवहार किया, ऐसे लोग मोजाहिदपुर पंचायत के चारों मुहल्ले के नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें