23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठाने की क्षमता 165, परीक्षार्थी 330

-निर्देश था एक बेंच पर दो से अधिक परीक्षार्थी नहीं बैठेंगे, केंद्राधीक्षक क्या करेफोटो : सुरेंद्र ( मध्य विद्यालय रानी तालाब की)वरीय संवाददाता, भागलपुरमैट्रिक परीक्षा में वीक्षकों द्वारा परिचय पत्र न टांगने या परीक्षा केंद्र के पास भीड़ जमा होना कुछ भी नहीं. परीक्षा केंद्र को परीक्षार्थियों का आवंटन करने में प्रशासन अपने ही दिये […]

-निर्देश था एक बेंच पर दो से अधिक परीक्षार्थी नहीं बैठेंगे, केंद्राधीक्षक क्या करेफोटो : सुरेंद्र ( मध्य विद्यालय रानी तालाब की)वरीय संवाददाता, भागलपुरमैट्रिक परीक्षा में वीक्षकों द्वारा परिचय पत्र न टांगने या परीक्षा केंद्र के पास भीड़ जमा होना कुछ भी नहीं. परीक्षा केंद्र को परीक्षार्थियों का आवंटन करने में प्रशासन अपने ही दिये निर्देश का ख्याल नहीं रखा. अनुमंडल प्रशासन व शिक्षा विभाग ने सभी केंद्राधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया था कि सीटिंग प्लान इस तरह का हो कि एक बेंच पर दो से अधिक परीक्षार्थी नहीं बैठेंगे. दूसरी ओर केंद्र की सीटिंग क्षमता के मुकाबले विभाग ने दोगुने परीक्षार्थी आवंटित कर परीक्षा लेने का निर्देश दिया है. दुविधा की स्थिति यह है कि केंद्राधीक्षक शिक्षा विभाग के पहले निर्देश का अनुपालन करे या फिर दूसरे निर्देश का. ऐसा ही मामला मध्य विद्यालय रानी तालाब में देखने को मिला. इस परीक्षा केंद्र की सीटिंग क्षमता 165 परीक्षार्थियों की है और यहां 330 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. प्राय: सभी बेंच पर तीन परीक्षार्थी को बैठा कर परीक्षा ली जा रही है. केंद्र पर सभी कर्मी परिचयपत्र टांगे हुए थे. सभी वीक्षक अपनी-अपनी जगह पर मुस्तैद दिखे. केंद्राधीक्षक ने कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया. गेट पर पुलिस नहीं, बरामदे पर वीक्षकउच्च विद्यालय सबौर की स्थिति काफी अव्यस्थित दिखी. मुख्य द्वार बंद था, लेकिन उससे जुड़ा छोटा गेट परीक्षा के दौरान खुला था. परीक्षा शुरू होने के बाद गेट पर कोई भी पुलिसकर्मी नहीं थे. बरामदे पर एक पुलिस पदाधिकारी बैठे थे. दूसरे बरामदे पर तीन-चार वीक्षक गप लड़ाते दिखे. इनमें किसी भी वीक्षक व केंद्राधीक्षक परिचयपत्र टांगे हुए नहीं थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें