Advertisement
गिरफ्तारी को ले सड़क पर आक्रोश, थाने में हंगामा
भागलपुर: पांच वर्षीय बालक मो आशिक की हत्या के विरोध में मंगलवार को गुड़हट्टा मुहल्ले के लोग सड़क पर उतर आये. हत्या के 72 घंटे बाद भी हत्यारोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और तीन घंटे तक भागलपुर-बौंसी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने […]
भागलपुर: पांच वर्षीय बालक मो आशिक की हत्या के विरोध में मंगलवार को गुड़हट्टा मुहल्ले के लोग सड़क पर उतर आये. हत्या के 72 घंटे बाद भी हत्यारोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और तीन घंटे तक भागलपुर-बौंसी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने मोजाहिदपुर थाने में घंटों हंगामा किया. इस दौरान लोगों की सिटी एएसपी वीणा कुमारी से तू-तू मैं-मैं हो गयी. पुलिस और मुहल्लेवासियों के बीच हो रही वार्ता भी विफल रही.
पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
मुहल्लेवासियों ने मोजाहिदपुर थाना गेट के बाहर शांतिपूर्ण धरना देने की घोषणा की थी, लेकिन घटना को लेकर लोगों में इस कदर उबाल था कि शांतिपूर्ण धरना, सड़क जाम और हंगामा में तब्दील हो गया. आशिक के परिजन और मुहल्लेवासी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. जाम के दौरान लोगों ने मोजाहिदपुर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कुछ लोग इंस्पेक्टर को हटाने की भी मांग कर रहे थे. इस दौरान तीन घंटे तक इलाके का माहौल काफी तनाव पूर्ण रहा.
एसएसपी ने दिया पीड़ित परिवार को आश्वासन
सड़क जाम में शामिल कुछ लोगों ने राहगीरों से र्दुव्यवहार भी किया. जाम के कारण दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. स्थिति बिगड़ती देख एसएसपी विवेक कुमार मोजाहिदपुर थाना पहुंचे. उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर केस की प्रगति की जानकारी ली. इसके बाद शाम में पीड़ित परिवार से मिलने उसके घर पहुंचे. एसएसपी ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. देर शाम तक एसएसपी मोजाहिदपुर थाने में कैंप किये हुए थे. हालांकि शाम में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने लगी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement