भागलपुर : कठिन परिश्रम के बल पर बरारी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के दिनेश सिंह का पुत्र जितेंद्र कुमार ने अपने प्रथम प्रयास में बीपीएससी परीक्षा में 44 वां रैंक प्राप्त किया है. उसके इस कामयाबी से परिवार के अलावा कॉलोनी में रह रहे लोगों में खुशी की लहर है. भाई संजय सिंह ने बताया कि जितेंद्र शुरू से ही पढ़ाई में तेज था.
पढ़ाई को हमेशा वह गंभीरता से लिया करता था. जब वह छात्र था और पढ़ाई के लिए पास में पैसे नहीं रहते थे. उस वक्त वह टय़ूशन व घर के लोगों की मदद से आगे की पढ़ाई की. जितेंद्र कुमार मैट्रिक नवयुग विद्यालय से पास किया है. आइएससी व बीए अर्थ शास्त्र में आनर्स टीएनबी कॉलेज से किया.
उसके बाद यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली चला गया. करीब तीन साल तक वहां कोचिंग किया. नतीजतन यूपीएससी परीक्षा में भी सफलता अजिर्त किया.
वर्तमान में जितेंद्र सहायक कमांडेंट सीआरपीएफ की ट्रेनिंग प्राप्त कर रहा है, लेकिन उनका मकसद पुलिस महकमे में जाना था, जिसके चलते वह बीपीएससी की परीक्षा दिया. बेटे की इस कामयाबी से मां आशा देवी काफी खुश है. वह बताती है कि जितेंद्र ने अपने पिता का सपना पूरा किया है. जितेंद्र शुरू से ही पढ़ाई के प्रति सजग रहा है.