28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएनबी से 12.50 लाख की अवैध निकासी

बैंक के बड़ा बाजार शाखा में शरद शर्मा के खाते से निकाले गये रुपयेप्रबंधक ने कोतवाली थाना में अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया मामलाफर्जी हस्ताक्षर कर निकाले गये रुपयेशाखा के प्रधान खजांची ने किया था भुगतानबैंक कर्मियों के कार्यशैली पर उठ रहे सवाल बड़ी रकम निकालने से पहले बैंक कर्मी करते हैं पड़तालप्रतिनिधि, मुंगेरपंजाब नेशनल […]

बैंक के बड़ा बाजार शाखा में शरद शर्मा के खाते से निकाले गये रुपयेप्रबंधक ने कोतवाली थाना में अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया मामलाफर्जी हस्ताक्षर कर निकाले गये रुपयेशाखा के प्रधान खजांची ने किया था भुगतानबैंक कर्मियों के कार्यशैली पर उठ रहे सवाल बड़ी रकम निकालने से पहले बैंक कर्मी करते हैं पड़तालप्रतिनिधि, मुंगेरपंजाब नेशनल बैंक बड़ा बाजार शाखा से सोमवार को बीचागांव निवासी शरद शर्मा के खाते से 12 लाख 50 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. इस संबंध में शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक मणिकांत विद्यार्थी ने कोतवाली थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को 12:21 बजे शाखा के प्रधान खजांची काउंटर से 12 लाख 50 हजार का अवैध तरीके से निकासी कर लिया गया. इससे पूर्व आरोपी ने लगभग 11 बजे जाली हस्ताक्षर कर बैंक से चेक बुक को प्राप्त किया. फिर चेक में शरद शर्मा का हस्ताक्षर कर सेल्फ करते हुए पासिंग दिखाते हुए काउंटर से रुपये निकासी कर ली. भुगतान शाखा के प्रधान खजांची द्वारा की गयी है. बीचा गांव का रहने वाला है खाताधारी कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बीचा गांव निवासी शरद शर्मा का खाता पीएनबी बड़ा बाजार शाखा में है. उसका खाता संख्या 0326000100209928 है. इससे चेक संख्या 176242 के माध्यम से 12 लाख 50 हजार रुपये की अवैध निकासी की गयी. बैंक कर्मियों पर उठ रहे सवाल अवैध तरीके से इतनी बड़ी निकासी के बाद शहर में चर्चा का बाजार गरम है. लोगों का कहना है कि अमूमन एक लाख रुपये से अधिक की निकासी पर बैंक द्वारा पूरी तरह पड़ताल की जाती है कि जो व्यक्ति पैसे निकासी के लिए आया है वह सही है अथवा नहीं. उसके बाद पैसे की निकासी की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें