भागलपुर: साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों की टीम व एसपीएमएल, कोलकाता के अधिकारियों के बीच शनिवार को विद्युत आपूर्ति क्षेत्र, भागलपुर कार्यालय में बैठक हुई. इसमें दोनों के बीच हैंड ओवर व टेक ओवर पर विचार विमर्श किया गया. दोनों के बीच सहमति बनी, लेकिन इससे पहले विद्युत कंपनी के इंजीनियर ने अपने स्तर पर तैयारी पूरी करने की बात कही.
डीजीएम श्री ओझा ने बताया कि भागलपुर शहरी क्षेत्र समेत अलीगंज व कहलगांव विद्युत सब डिवीजन एसपीएमएल को सौंपने से पहले 33 केवीए आपूर्ति लाइन, फीडर में बाउंड्री मीटर लगायेगा. सबौर ग्रिड में 33 केवीए आपूर्ति लाइन में सात मीटर एवं कहलगांव ग्रिड में तीन मीटर लगाया जायेगा. इसके अलावा कजरैली, टेकानी एवं सन्हौला फीडर में बाउंड्री मीटर लगाये जायेंगे.बैठक में विद्युत कंपनी, पटना के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (कॉमर्शियल) रामचंद्र प्रसाद सिंह, कार्यपालक अभियंता (कॉमर्शियल) नदीम अहमद, सहायक अभियंता संजय कुमार, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (भागलपुर) राम किशोर शर्मा, कार्यपालक अभियंता (ग्रामीण)बीके श्रीवास्तव, कार्यपालक अभियंता (शहरी) अमितेश कुमार, एसपीएमएल के सइओ अमानुल्लाह समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
तीन माह तक साथ मिल कर करेगा काम
बैठक के दौरान विद्युत आपूर्ति क्षेत्र, भागलपुर व एसपीएमएल, कोलकाता के बीच सहमति बनी कि हैंड ओवर व टेक ओवर के बाद दोनों कंपनी के इंजीनियर समेत अधिकारी व कर्मचारी साथ मिल कर काम करेंगे. इसके बाद दोनों की जवाबदेही अलग-अलग होगी और विद्युत कंपनी के इंजीनियर समेत अधिकारियों व कर्मचारियों का पेमेंट एसपीएमएल, कोलकाता करेंगे.