वरीय संवाददाता, भागलपुर धान खरीद के बाद उठान प्रक्रिया में गोदाम जैसे अड़चन को दूर करने का प्रयास संबंधित विभाग कर रहा है. इसमें सरकारी स्कूल की तलाश की जा रही है, जो किसी न किसी कारण से कक्षा नहीं चलने पर खाली हैं. मगर शिक्षा विभाग के आंकड़े में करीब 20 हजार विद्यार्थी कमरा नहीं होने की वजह से अपने स्कूल के बजाय अन्य जगह पर स्थित स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं. कई विद्यार्थी पेड़ के नीचे पढ़ाई को मजबूर हैं. आंकड़ों में जिले में 987 प्राथमिक विद्यालय की संख्या एवं 880 मध्य विद्यालयों की संख्या है. इन विद्यालयों में 62 विद्यालय भवन विहीन हैं. वही शिक्षा विभाग ने अप्रैल माह में सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों का लक्ष्य 5 लाख 90 हजार का रखा है, जो पिछले सत्र से 30 हजार से अधिक का है. ऐसे में यह समझ से परे है कि अगर गोदाम के लिए स्कूली कमरे दे दिये गये तो फिर बच्चे पढ़ाई कहां करेंगे.
BREAKING NEWS
गोदाम के लिए दी जगह तो बच्चे कहां जायेंगे?
वरीय संवाददाता, भागलपुर धान खरीद के बाद उठान प्रक्रिया में गोदाम जैसे अड़चन को दूर करने का प्रयास संबंधित विभाग कर रहा है. इसमें सरकारी स्कूल की तलाश की जा रही है, जो किसी न किसी कारण से कक्षा नहीं चलने पर खाली हैं. मगर शिक्षा विभाग के आंकड़े में करीब 20 हजार विद्यार्थी कमरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement