28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता अरविंद का शव पसराहा से बरामद

-अपराधियों ने अरविंद के शव को किया था दफन -तीन अक्टूबर वर्ष 2014 से लापता था अरविंद मंडलगोपालपुर, प्रतिनिधि तीन अक्तूबर को रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के तिनटंगा दियरा कुतरु मंडल टोला से लापता हुए विष्णुदेव मंडल के पुत्र कांपाउंडर अरविंद कुमार मंडल का शव खगडि़या जिले के पसरहा थाना क्षेत्र से बरामद किया गया. […]

-अपराधियों ने अरविंद के शव को किया था दफन -तीन अक्टूबर वर्ष 2014 से लापता था अरविंद मंडलगोपालपुर, प्रतिनिधि तीन अक्तूबर को रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के तिनटंगा दियरा कुतरु मंडल टोला से लापता हुए विष्णुदेव मंडल के पुत्र कांपाउंडर अरविंद कुमार मंडल का शव खगडि़या जिले के पसरहा थाना क्षेत्र से बरामद किया गया. रंगरा पुलिस ने पसराहा गांव के तेलिया बथान गांव के बहियार पसराहा पुलिस के सहयोग से शव को खोजा. मृतक के कपड़े व अन्य सामान से उसकी पहचान संभव हो सकी. मामले में दो लोगों तेलिया बथान निवासी बौका मंडल और पवन मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी मिली है कि तेलियाबथान के एक बहियार में अरविंद की हत्या कर शव को एक खेत में दफना दिया गया था और गेहूं की फसल की बोआई कर दी गयी थी. पीडि़त पिता के आवेदन पर प्राथमिकी रंगरा सहायक थाने में दर्ज की गयी थी. शव का पोस्टमार्टम भागलपुर में कराया जायेगा. मामले में नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने कहा कि वैज्ञानिक अनुसंधान से मामले का उदभेदन संभव हो सका है. दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें