संवाददाता, भागलपुर नगर निगम के शहर में तीन जल मीनार चालू अवस्था में हैं, लेकिन उसकी नियमित सफाई नहीं हो रही है. लोगों के घरों में जल मीनार से जमे काई वाला पानी की आपूर्ति हो रही है. पानी दिखने में तो साफ है, लेकिन 50 हजार लीटर क्षमता वाले जल मीनार के अंदर काई व गंदगी जमा है. दो साल पहले जल पर्षद द्वारा जल मीनारों की सफाई करायी गयी थी, लेकिन उसके बाद जल मीनारों की सफाई नहीं हो पायी. हर महीने जल मीनार के काई को हटाने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का भी इस्तेमाल नहीं हो रहा है. शहर में वाटर वर्क्स से सप्लाइ होने वाला पानी बरारी हाउसिंग बोर्ड, मानिक सरकार चौक और घंटाघर स्थित जल मीनार में जाता है. वहां से वाटर सप्लाइ का कनेक्शन लेने वाले घरों में सप्लाइ का पानी जाता है. वाटर वर्क्स के जलकल अधीक्षक भी इस बात को मानते है कि संसाधनों के अभाव में जल मीनार की नियमित सफाई नहीं हो पाती है. डेढ़-दो साल पहले जल पर्षद द्वारा मीनारों की सफाई करायी गयी थी, लेकिन उसके बाद से सफाई नहीं हो पायी है. उन्होंने कहा कि मीनार की सफाई की जायेगी. इशाकचक, सिकंदरपुर व सीटीएस के पास जल पर्षद द्वारा तैयार जल मीनार में पाइप लाइन का कनेक्शन नहीं किया गया है, जिससे पानी की सप्लाइ बंद है. चाहिए 1 करोड़ मिल रहा है,मात्र 38 लाख गैलनपिछले कई सालों से शहर में 38 लाख गैलन वाटर वर्क्स से पानी की सप्लाइ होती है. हर दिन शहर के लोगों को एक करोड़ गैलन पानी की आवश्यकता है. निगम द्वारा कई वार्ड में 57 बोरिंग से लगभग 30 लाख गैलन पानी की सप्लाइ हो रही है. अभी भी 40 लाख गैलन पानी की आवश्यकता है.
जल मीनारोें की नहीं हो रही नियमित सफाई
संवाददाता, भागलपुर नगर निगम के शहर में तीन जल मीनार चालू अवस्था में हैं, लेकिन उसकी नियमित सफाई नहीं हो रही है. लोगों के घरों में जल मीनार से जमे काई वाला पानी की आपूर्ति हो रही है. पानी दिखने में तो साफ है, लेकिन 50 हजार लीटर क्षमता वाले जल मीनार के अंदर काई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement