संवाददाता भागलपुर : प्रोन्नत वेतन नहीं मिलने से शिक्षक नाराज हैं. इसे लेकर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई के मीडिया प्रभारी प्रवीण झा मंगलवार को आरडीडीइ से मुलाकात कर प्रवर वेतनमान दिये जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रवर वेतनमान की फाइल को कार्यालय में दबा कर रखा जा रहा है. इससे पूर्व में भी संगठन सचिव अनिरूद्ध प्रसाद यादव, अध्यक्ष राम नगीना सिंह ने भी इस संबंध में विभाग के अधिकारी को अवगत कराया था. लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इधर, आदेशपाल व क्लर्क लगभग 40 लोगों को एसीपी का लाभ नहीं मिला है. शिक्षकों ( 24 वर्षीय) को भी एसीपी का लाभ नहीं मिला है. जिले के भर में ऐसे 25 से अधिक शिक्षक होंगे. श्री झा ने बताया कि एसीपी फाइल बढ़ाने के लिए पैसे की मांग की जाती है. इस संबंध में मंगलवार को डीइओ से मुलाकात कर सारे चीजों की जानकारी दी गयी है. डीइओ ने भरोसा दिलाया है कि जल्द एसीपी का लाभ दिया जायेगा.
प्रोन्नत वेतनमान की मांग आरडीडीइ से की
संवाददाता भागलपुर : प्रोन्नत वेतन नहीं मिलने से शिक्षक नाराज हैं. इसे लेकर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई के मीडिया प्रभारी प्रवीण झा मंगलवार को आरडीडीइ से मुलाकात कर प्रवर वेतनमान दिये जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रवर वेतनमान की फाइल को कार्यालय में दबा कर रखा जा रहा है. इससे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement