संवाददाता भागलपुर : बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा व टीएमबीयू की स्नातक परीक्षा की तिथि एक हो जाने के कारण कई परीक्षा केंद्र बदले जा सकते हैं. जिन कॉलेजों में मैट्रिक परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उन कॉलेजों में पार्ट टू की परीक्षा होनी है. पहले टीएमबीयू ने पार्ट टू की परीक्षा तिथि घोषित नहीं की थी. ऐसे में उन कॉलेजों के प्राचार्यों ने मैट्रिक परीक्षा केंद्र बनाने पर सहमति दे दी थी. सूत्र बताते हैं कि सबौर कॉलेज सबौर, मदन अहिल्या महिला कॉलेज नवगछिया, जीबी कॉलेज नवगछिया है, जहां मैट्रिक परीक्षा केंद्र बनाया गया था. उक्त कॉलेजों में लगभग चार सौ से लेकर पांच सौ तक परीक्षार्थियों का केंद्र बनाया गया है. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि स्नातक की परीक्षा 17 मार्च को होने के कारण तीन कॉलेजों में बनाये गये केंद्र में बदलाव हो सकता है. विकल्प के तौर पर कुछ विद्यालयों का निरीक्षण किया गया है. बहादुरपुर उच्च विद्यालय सबौर, नवगछिया के दो स्कूलों का निरीक्षण किया गया है. इस संबंध में बिहार बोर्ड सचिव से बात की जा रही है.—————————परीक्षा केंद्र बदलने की जानकारी मिली है. इस संबंध में स्थानीय शिक्षा विभाग व जिलाधिकारी केंद्र में बदलाव कर सकते हैं. खास बात ध्यान देना है कि स्कूल में चहारदीवारी हो. कमरा व डेस्क -बेंच की व्यवस्था जरूरत के हिसाब से हो. श्रीनिवास चंद्र तिवारी, सचिव, बिहार बोर्ड
BREAKING NEWS
स्नातक व मैट्रिक परीक्षा एक ही तिथि में, बदलेंगे कई केंद्र
संवाददाता भागलपुर : बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा व टीएमबीयू की स्नातक परीक्षा की तिथि एक हो जाने के कारण कई परीक्षा केंद्र बदले जा सकते हैं. जिन कॉलेजों में मैट्रिक परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उन कॉलेजों में पार्ट टू की परीक्षा होनी है. पहले टीएमबीयू ने पार्ट टू की परीक्षा तिथि घोषित नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement