कहलगांव. कहलगांव प्रखंड के 11 पैक्स में अध्यक्ष सहित पैक्स अध्यक्षों के लिए चुनाव होना है. मंगलवार को नामांकन के अंतिम दिन दो अध्यक्ष पद व 40 पैक्स सदस्य पदों के लिए नामांकन परचा भरा गया. अध्यक्ष पद में जय प्रकाश गुप्ता व ओरियप पैक्स में राम पुकार रजक ने परचा भरा. सदस्य पद में कोदवार पैक्स में 2, घोघा 1, रामपुर खड़हरा में 5, वुशीपुर 4, सलेमपुर 5, परसुरामचक 10, किसनदासपुर 3, अंतीचक 7, ओरियप 2, देवीपुर 2, अकबरपुर रानीपुर 2 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज कराया. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि संवीक्षा 11 व नाम वापसी 12 मार्च को होगी. नामांकन वापसी में पूर्व के प्रत्याशी एवं वर्तमान प्रत्याशी भी नाम वापस ले सकते हैं. मतदान 20 मार्च व मतगणना 21 मार्च को होगी. मारपीट में घायलकहलगांव. रसलपुर थाना अंतर्गत एकचारी बाजार में दो पड़ोसियों के बीच विवाद व मारपीट में दिनेश पासवान घायल हो गये. उनका उपचार अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में किया गया. दिनेश पासवान ने श्रीकांत मंडल पर मारपीट व 500 रुपये छिनने का केस दर्ज कराया. घोघा थाना अंतर्गत आमापुर गांव में आपसी विवाद में राधा देवी घायल हो गयी. उनका उपचार अनुमंडल अस्पताल में कराया गया.जहर खाया, रेफरकहलगांव. कहलगांव थाना अंतर्गत पूरब टोला मोहल्ला के मो छोटू की पत्नी चांदनी खातून ने घरेलू विवाद में आम के वृक्ष में डालने वाला जहरीला पाउडर खा लिया, जिसका प्राथमिक उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया. बेहतर उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है.
BREAKING NEWS
पैक्स चुनाव के अंतिम दिन दो पद के लिए नामांकन
कहलगांव. कहलगांव प्रखंड के 11 पैक्स में अध्यक्ष सहित पैक्स अध्यक्षों के लिए चुनाव होना है. मंगलवार को नामांकन के अंतिम दिन दो अध्यक्ष पद व 40 पैक्स सदस्य पदों के लिए नामांकन परचा भरा गया. अध्यक्ष पद में जय प्रकाश गुप्ता व ओरियप पैक्स में राम पुकार रजक ने परचा भरा. सदस्य पद में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement