भागलपुर: सिंडिकेट की बैठक के दौरान तिलकामांझी भागलपुर विवि में घायल हुए पांच छात्रों ने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों को बिना कोई सूचना दिये चले गये. छात्रों ने बरारी थाना को आवेदन दिया था कि उनके साथ विवि प्रशासन ने मारपीट की है. छात्रों में छात्र संघर्ष समिति के संयोजक अजीत कुमार सोनू, शिशिर रंजन, अक्षय कुमार, ललित टेकरीवाल व गुलशन कुमार चौधरी शामिल थे.
छात्रों ने थाना को दिये आवेदन में कहा था परीक्षा नियंत्रक डॉ मुधसूदन झा एवं कुल सचिव डॉ ताहिर हुसैन के कहने पर कर्मचारी छोटे लाल यादव, केएम चक्रवर्ती, सुशील मंडल आदि ने मारपीट की. छात्र गुलशन कुमार चौधरी ने कहा था कि उसके पॉकेट से एक हजार नकद व मोबाइल फोन छीन लिये गये. चाकू व लोहे के रॉड से प्रहार किया गया था.
इधर, मंगलवार को जब अस्पताल चिकित्सक डॉ डीके सिंह छात्रों को देखने पहुंचे तो छात्र अपनी बेड पर नहीं थे. उन्होंने उपस्थित नर्सो से इस बाबत पूछा तो बताया गया कि वे बिना बताये चले गये हैं. इस पर चिकित्सक ने लामा (लेफ्ट एंगेस्ट मेडिकल एडवाइज) लिख दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि छात्रों को गिरफ्तार किया जाना था. लेकिन इससे पूर्व उन्होंने अस्पताल छोड़ दिया.