35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानड़ो रंग डाल गये यमुना के तीर

फोटो- नवगछिया में प्रतिनिधि,सबौर. दिल्ली पब्लिक स्कूल में गुरुवार को होली की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक संध्या सह हास्य कवि सम्मेलन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के वाइस चेयरमेन राजेश श्रीवास्तव, प्राचार्या डॉ अरूणिमा चक्रवर्ती व आगत अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. आगत कवियों को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र व स्मृति […]

फोटो- नवगछिया में प्रतिनिधि,सबौर. दिल्ली पब्लिक स्कूल में गुरुवार को होली की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक संध्या सह हास्य कवि सम्मेलन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के वाइस चेयरमेन राजेश श्रीवास्तव, प्राचार्या डॉ अरूणिमा चक्रवर्ती व आगत अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. आगत कवियों को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र व स्मृति चिह्न भेट कर सम्मानित किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल की छात्राएं तान्या, सृष्टि, अपराजिता व तान्या भारती के मनमोहक गीत व नृत्य ‘ कानड़ो रंग डाल गये यमुना के तीर ‘ पर महफिल में देर तक दर्शकों ने तालियां बजायी और होली के रंग में डूब जम कर थिरके. हास्य कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से आये कवियों ने श्रोताओं को लोट पोट किया. वाराणसी से डॉ चकाचौंध ज्ञानपुरी, आगरा से श्री लटूरी लाठ, राजस्थान से ब्रजेन चकोर, वाराणसी से जनाब सलीम शिवाली, बलिया से डॉ पूर्णिमा भारती ने हास्य व्यंग, समसायिक विषय भ्रष्टाचार, राजनीति, महंगाई, देशभक्ति और महिला अत्याचार पर एक से बढ़ कर एक कविता सुनायी. वाइस चेयरमेन राजेश श्रीवास्तव ने सभी को होली की बधाई दी. डॉ अरूणिमा चक्रवर्ती ने होली को आपसी सौहार्द के साथ मनाने और मादक पदार्थों के सेवन से बचने की सलाह दी. मौके पर अंगिका डेवलपमेंट सोसाइटी की पूर्व कोषाध्यक्ष डॉ जेनी शबनम सहित बड़ी संख्या में शहर के जाने माने लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें