– सदर अस्पताल समेत सभी छह अस्पतालों के दंत विभाग में लटके ताले – पीएचसी से सदर अस्पताल व सदर से जेएलएनएमसीएच रेफर हो रहे मरीज वरीय संवाददाता भागलपुर : अगर आप होली के त्योहार में मौज -मस्ती करने के फिराक में हैं तो जरा संभल कर रहें. चूंकि जिला के अनुबंध चिकित्सक हड़ताल पर हैं. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में अगर चेहरे से संबंधित या दांत में कोई समस्या होगी तो तुरंत इलाज नहीं होगा. इसके लिए आपको शहर की ओर रुख करना पड़ेगा, तभी आपका इलाज संभव हो सकेगा. जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल से दर्जनों मरीज बिना इलाज कराये वापस हो रहे हैं. मंगलवार को भी शाम की ओपीडी पांच बजे के बाद ही शुरू हुआ और तुरंत बंद हो गया.एक तो सदर में वैसे ही चिकित्सकों की कमी थी. उस पर स्वाइन फ्लू की जांच के लिए दो चिकित्सकों को दो पाली में रेलवे स्टेशन स्थित कैंप में ड्यूटी दी गयी है. दो चिकित्सकों के सहारे सदर अस्पताल में मरीजों का इलाज हो रहा है. सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि दांतों के सभी मरीज अभी वापस हो रहे हैं. इसके अलावा हमारे पास दो चिकि त्सक ही हैं जो ओपीडी का कार्य कर रहे हैं. स्थिति यह है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से मरीजों को सदर अस्पताल रेफर किया जा रहा है और सदर से जेएलएनएमसीएच भेजा जा रहा है. ऐसे में मरीजों की परेशानी यह है कि वह विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं कि उनका इलाज कहां होगा. अनुबंध चिकित्सक संघ के सचिव डॉ रविश कुमार ने बताया कि हमारे साथ 43 चिकित्सक एवं सात दंत चिकित्सक हड़ताल में शामिल हैं. हमलोग नौ मार्च के बाद आगे की रणनीति तय करेंगे. पटना के अधिकारियों ने कहा है कि भाषा के चिकित्सकों ने भी मौखिक समर्थन देने की बात कही है.
अनुबंध चिकित्सकों के हड़ताल का असर, मरीज लौट रहे वापस
– सदर अस्पताल समेत सभी छह अस्पतालों के दंत विभाग में लटके ताले – पीएचसी से सदर अस्पताल व सदर से जेएलएनएमसीएच रेफर हो रहे मरीज वरीय संवाददाता भागलपुर : अगर आप होली के त्योहार में मौज -मस्ती करने के फिराक में हैं तो जरा संभल कर रहें. चूंकि जिला के अनुबंध चिकित्सक हड़ताल पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement