पीरपैंती: थाना क्षेत्र के राजगंज गांव में रविवार सुबह करीब 6:30 बजे ट्रक से गिट्टी गिराने पर दो पक्षों में उत्पन्न हुए विवाद के बाद बमबारी किये जाने से आठ लोग घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक जेएन ठाकुर, पीरपैंती थानाध्यक्ष रंजन कुमार, अनि समरेन्द्र कुमार, अनि भरत राम, अनि रामेश्वर सिंह तथा ईशीपुर थाना के अनि मो गुलाम अली, सअनि विजय सिंह सदल-बल व एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
पुलिस ने घायलों को पीरपैंती रेफरल अस्पताल भेज कर उनका इलाज करवाया. पुलिस ने घटना के संबंध में गांव के लोगों से पूछताछ की. घटना के बाद गांव में तनाव उत्पन्न हो गया था, लेकिन पुलिस पदाधिकारियों तथा गांव के बुद्धिजीवी लोगों के प्रयास से स्थिति सामान्य हुई.
गांव होकर बन रही है सड़क : जानकारी के अनुसार सुबह गांव होकर बनने वाली सड़क के लिये गिट्टी लदा ट्रक लेकर चालक मो तकबीर आया. मदरसा के पास गिट्टी गिरायी गयी. इस कारण वहां पर रास्ता संकीर्ण हो गया. मो तकबीर के राजगंज गांव के ही चालक दोस्त मो आसिफ व मो जमलू वहां खड़े होकर बातचीत कर रहे थे. इसी बीच मो मुन्ना उसी रास्ते से साइकिल लेकर जा रहा था. सड़क पर गिट्टी गिराने को लेकर मो मुन्ना और ट्रक चालक के बीच बहस होने लगी.
मो आसिफ ने बीचबचाव करने का प्रयास किया. तभी मो मुन्ना आसिफ से उलझ गया और वहां पड़ा एक डंडा उठा कर वह आसिफ की पिटाई करने लगा. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट आयी और बीचबचाव करने लगे. तभी मुन्ना दौड़ते हुए अपने घर गया और एक हाथ में बम और दूसरे में तलवार लेकर लौटा. उसने भीड़ पर ही बम पटक दिया. इससे मो जब्बार सहित अन्य लोग घायल हो गये. वहीं मुन्ना भी बम का छींटा लगने से घायल हो गया.