कहलगांव. भाजपा पंचायती राज मंच के क्षेत्रीय प्रभारी दिलीप कुमार मिश्र ने ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र दिया है. उन्होंने कहा है कि कहलगांव, शेरमारी (पीरपैंती) तथा सबौर में एनएच 80 पर बैरियर लगा कर इन दंडाधिकारी तथा पुलिस बल तैनात किया जाये. उन्होंने कहा है कि एनएच 80 पर रोज लगने वाले जाम तथा प्रदूषण से लोग त्रस्त हैं. ओवरलोडिंग के कारण एनएच 80 बनने के साथ टूट कर गड्ढों में तब्दील हो रही है. आये दिन सड़क दुर्घटना हो रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को जगाने के लिए आठ मार्च से भाजपा हल्ला बोल, कान खोल आंदोलन करेगी. ऐश बैगिंग पर लगे रोक श्री मिश्र ने जिलाधिकारी तथा प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के सदस्य सचिव को पत्र लिखा है, जिसमें एनएच 80 के किनारे खुले में हो रहेी फ्लाइ ऐश की बैगिंग पर रोक लगाने, ऐश ढुलाई करने वाले ट्रैक्टर पर ओवर लोडिंग रोकने, सभी ट्रैक्टर को तिरपाल से ढक कर चलाने, रेलवे साइडिंग से ऐश की लोडिंग बंद करने की मांग की. उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे दर्जनों स्कूल है. फ्लाई ऐश के प्रदूषण से बच्चे बीमार हो रहे हैं. टीवी, दम्मा के मरीज की संख्या बढ़ रही है. 15 दिनों में प्रदूषण बोर्ड ने प्रदूषण की रोकथाम के लिये ठोस कदम नहीं उठाया तो स्कूली बच्चों के साथ सड़क पर धरना दिया जायेगा.
ओवर लोडिंग रोकने के लिये बैरियर की मांग
कहलगांव. भाजपा पंचायती राज मंच के क्षेत्रीय प्रभारी दिलीप कुमार मिश्र ने ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र दिया है. उन्होंने कहा है कि कहलगांव, शेरमारी (पीरपैंती) तथा सबौर में एनएच 80 पर बैरियर लगा कर इन दंडाधिकारी तथा पुलिस बल तैनात किया जाये. उन्होंने कहा है कि एनएच 80 पर रोज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement