भागलपुर: उपकार क्लब की ओर से बूढ़ानाथ पार्क में रविवार को टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गयी. फाइनल मुकाबले में उपकार क्रिकेट क्लब ने बीसीसी क्रिकेट टीम को पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया. हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मुकेश कुमार को मैन ऑफ द मैच और प्रतियोगिता में बढ़िया प्रदर्शन के लिए रवि यादव को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. विजेता व उप विजेता टीम को राजद जिलाध्यक्ष डॉ च्रकपाणि हिमांशु व वार्ड पार्षद दिनेश सिंह ने ट्रॉफी प्रदान की. इस मौके पर मुकेश यादव, बिट्ट, लालू आनंद, राजा, बिकी, मोहित, चंदन, मनीष आदि मौजूद थे.
राज्य मिनी वालीबॉल चयन प्रतियोगिता
भागलपुरत्न बिहार राज्य वॉलीबॉल संघ (बीवीए) व जिला वॉलीबॉल संघ के बैनर तले रविवार को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में बिहार राज्य मिनी बालक व बालिका वॉलीबॉल टीम के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. विभिन्न जिलों से लगभग 200 बालक व बालिका प्रतिभागियों ने चयन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.
इससे पहले चयन प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष आनंद राजहंस ने किया. इस मौके पर श्री राजहंस ने कहा कि बिहार में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है. संगठन हमेशा प्रतिभावान खिलाड़ी को सामने लाने का प्रयास करता रहा है. बीवीए के इवेंट अजय राय ने बताया कि चयनित बिहार टीम की घोषणा सोमवार को किया जायेगा. खिलाड़ियों के जन्म प्रमाण पत्र की जांच की जा रही है.
बीवीए इवेंट सचिव नील कमल राय ने बताया कि चयनित टीम चेन्नई में 25 से 30 मई तक होने वाली राष्ट्रीय मिनी वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भाग लेगी. टीम चयन प्रक्रिया में एसएन पोद्दार, सुरेंद्र चौधरी, विनय सिंह, मुरारी सिंह, प्रणव, संदीप, आलोक मिश्र ने अहम भूमिका निभायी. इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी बलबीर यादव, अखिल राय, मेजर एचपी यादव, मृत्युंजय नारायण सिंह, एनके कापरी आदि उपस्थित थे.