31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसा मिलेगा, तो खुलेगा जांच घर

भागलपुर: सदर अस्पताल में चल रही पैथोलॉजी जांच के कर्मचारियों ने रविवार को हंगामा किया. कर्मचारियों का कहना था कि जब तक हमलोगों को बकाया वेतन नहीं दिया जायेगा हमलोग काम पर वापस नहीं लौटेंगे. उल्लेखनीय है कि डोयन जांच घर को शुक्रवार से ही स्थानीय एजेंसी ने बकाया राशि नहीं मिलने के कारण बंद […]

भागलपुर: सदर अस्पताल में चल रही पैथोलॉजी जांच के कर्मचारियों ने रविवार को हंगामा किया. कर्मचारियों का कहना था कि जब तक हमलोगों को बकाया वेतन नहीं दिया जायेगा हमलोग काम पर वापस नहीं लौटेंगे.

उल्लेखनीय है कि डोयन जांच घर को शुक्रवार से ही स्थानीय एजेंसी ने बकाया राशि नहीं मिलने के कारण बंद कर दिया है. इस वजह से मरीजों को बाहर के पैथोलॉजी में जांच करानी पड़ रही है. कर्मचारी कोलकाता की एजेंसी डोयन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांगें पूरी होने के बाद ही काम पर लौटने की बात कह रहे थे. जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत टेक्नीशियन जिला मुख्यालय आ गये थे और नारेबाजी कर रहे थे.

संस्थान के स्थानीय को-ऑर्डिनेटर मनोज कुमार ने डोयन के वरीय अधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद कंपनी के जीएम अभिजीत सेन एवं बिहार के प्रभारी मनोरंजन कुमार ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि वे लोग हर हाल में उनकी बकाया राशि का भुगतान कर देंगे. श्री सेन ने बताया कि तीन लाख पांच हजार रुपये का चेक रविवार को दे दिया गया है. बाकी राशि सोमवार को दे दी जायेगी. वहीं एजेंसी के ऑनर जवाहर प्रसाद इस बात पर अड़े हैं कि उनके साथ हर बार ऐसा ही किया जाता है.

आश्वासन दे कर पैसे नहीं दिये जाते हैं. ऐसे में कभी केमिकल वाले तो कभी कर्मचारी काम बंद करने की बात करते हैं. इस स्थिति में बिना पूरा भुगतान के काम करना संभव नहीं है. जब तक एजेंसी द्वारा हमारी बकाया राशि का पूर्ण भुगतान नहीं होता, काम शुरू नहीं करेंगे. वहीं श्री सेन का कहना है कि सोमवार से हर हाल में जांच घर पूर्व की तरह काम करने लगेगा.

मरीजों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जायेगी. प्रभारी सिविल सजर्न डॉ संजय कुमार ने इन सब चीजों की मॉनीटरिंग दूरभाष पर करने के बाद बताया कि एजेंसी से बात हो गयी है. उम्मीद है सोमवार से जांच घर खुल जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें