28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेरी प्यारी सी चितवन को कन्हैया हम भी देखेंगे…

-फागुनोत्सव पर नृत्य नाटिका, सवामणि भोग, भंडारा व भजन-कीर्तन फोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुर तेरी प्यारी सी चितवन को कन्हैया हम भी देखेंगे…उक्त भजन कोलकाता से आयी भजन गायिका खुशबू जोशी ने गा कर श्रद्धालुओं को खूब झुमाया. सोमवार को श्री श्याम भक्त मंडल की ओर से मंदरोजा स्थित खाटू श्याम मंदिर में फागुनोत्सव का […]

-फागुनोत्सव पर नृत्य नाटिका, सवामणि भोग, भंडारा व भजन-कीर्तन फोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुर तेरी प्यारी सी चितवन को कन्हैया हम भी देखेंगे…उक्त भजन कोलकाता से आयी भजन गायिका खुशबू जोशी ने गा कर श्रद्धालुओं को खूब झुमाया. सोमवार को श्री श्याम भक्त मंडल की ओर से मंदरोजा स्थित खाटू श्याम मंदिर में फागुनोत्सव का समापन नृत्य नाटिका, सवामणि भोग, भंडारा व श्याम भजन-कीर्तन के साथ हुआ. 24 घंटे के लिए शुरू हुए भजन-कीर्तन का समापन देर रात हो गया. कोलकाता के अरविंद सहल ने रंग-अबीर लगय्यो रे… गाया तो मिक्की दलानियां ने कान्हा बरसाने में आ जय्यो… आदि भजन गा कर श्रद्धालुओं को बांधे रखा. श्याम परिवार की महिलाओं ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया, तो दृश्य और मनमोहक हो गया. दोपहर 11.30 बजे सवामणि भोग लगाया गया. इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए भंडारा हुआ. अन्य कलाकारों ने राधा-कृष्ण व गोपियां, नरसिंह अवतार प्रसंग, मथुरा की होली, वृंदावन की लठमार होली पर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की. फागुनोत्सव में निलेश कोटरीवाल, संजीव शर्मा लालू, पवन पचेरीवाला, श्रीचंद जैन, काशी प्रसाद झुनझुनवाला, नारायण कोटरीवाल, शंकर लाल जैन, कपिल जैन, आशीष खेतान, कृष्ण झुनझुनवाला, चांद झुनझुनवाला, नवल दलानियां, आनंद सिघानियां आदि का विशेष योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें