– पटना में दवा उपलब्ध नहीं होने के कारण हुई देरी, आज दवा पहुंचने की संभावना वरीय संवाददाता, भागलपुर पटना में स्वाइन फ्लू के मरीजों की पहचान के बाद एहतियात के तौर पर जिला में इसके लिए अलग से वार्ड तो बना दिया गया है, लेकिन अब तक इसकी दवा यहां उपलब्ध नहीं है. यदि कोई स्वाइन फ्लू का संदिग्ध मिल जाता है तो तत्काल उसे आइसोलेशन वार्ड में रखने के अलावा यहां के अस्पताल उसका इलाज नहीं कर सकते हैं. गुरुवार को ही दवा के लिए जेएलएनएमसीएच व सदर अस्पताल से कर्मचारियों को स्पेशल वैन से दवा लाने के लिए पटना भेजा गया था, परंतु अब तक कर्मचारी दवा लेकर वापस नहीं लौटा है. सिविल सर्जन डॉ शोभा सिन्हा ने बताया कि पटना स्थित कॉरपोरेशन में गुरुवार को दवा उपलब्ध नहीं हो पायी. वहां से शुक्रवार को फिर बुलाया गया है. संभवत: आज दवा मिल जायेगी और शनिवार तक कर्मचारी दवा लेकर यहां पहुंच जायेगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू को लेकर डॉक्टरों का रोस्टर तैयार कर दिया गया है. उसी के अनुरूप डॉक्टरों की टीम को रेलवे स्टेशनों पर तैनात किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एक-दो दिन में रोस्टर के अनुरूप चिकित्सकों की तैनाती कर दी जायेगी. इसके अलावा स्वाइन फ्लू के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि जगहों पर होर्डिंग्स लगाया जायेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सिविल सर्जन डॉ सिन्हा ने कहा कि स्वाइन फ्लू को लेकर जिला में पुख्ता तैयारी की गयी है.
BREAKING NEWS
नहीं आयी स्वाइन फ्लू की दवा
– पटना में दवा उपलब्ध नहीं होने के कारण हुई देरी, आज दवा पहुंचने की संभावना वरीय संवाददाता, भागलपुर पटना में स्वाइन फ्लू के मरीजों की पहचान के बाद एहतियात के तौर पर जिला में इसके लिए अलग से वार्ड तो बना दिया गया है, लेकिन अब तक इसकी दवा यहां उपलब्ध नहीं है. यदि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement