फोटो – सुरेंद्र नहीं उठा किराया कम करने का मुद्दावरीय संवाददाता, भागलपुर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार (आरटीए) की बैठक केवल सवारी वाहनों के परमिट का अनुमोदन तक सीमित होकर रह गया. शुक्रवार को हुई बैठक में परमिट इश्यू करने के अलावा यातायात समस्या निराकरण संबंधी अन्य किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया. न ही डीजल के दाम घटने पर ऑटो व अन्य सवारी वाहनों के किराया निर्धारण को लेकर ही कोई चर्चा की गयी, जबकि पूर्व में कहा गया था कि किराया निर्धारण को लेकर बैठक में विचार-विमर्श किया जायेगा. बैठक के दौरान पदाधिकारियों के अलावा आरटीए के सदस्यों ने भी किराया निर्धारण का मुद्दा बैठक में नहीं उठाया. बैठक में दो सवारी बस सहित छह स्कूली बसों को स्थायी परमिट दिया गया. प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल की दो बसों एवं नवयुग विद्यालय, सेंट टेरेसा स्कूल, न्यू होरीजन स्कूल व कृष्णा एमएसपी स्कूल, बांका की एक-एक बसों को परमिट प्रदान किया गया. इसके अलावा दो गाडि़यों के परमिट का पांच साल के लिए नवीनीकरण करने की भी अनुशंसा की गयी और सभी निर्गत परमिटों का अनुमोदन किया गया. बैठक में डीआइजी संजय सिंह, डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव, डीएम बांका साकेत कुमार, आरटीए सचिव रीता कुमारी सहित प्राधिकार के सभी सदस्य व बस मालिक उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
आरटीए की बैठक में दो सवारी व छह स्कूली बस को मिला परमिट
फोटो – सुरेंद्र नहीं उठा किराया कम करने का मुद्दावरीय संवाददाता, भागलपुर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार (आरटीए) की बैठक केवल सवारी वाहनों के परमिट का अनुमोदन तक सीमित होकर रह गया. शुक्रवार को हुई बैठक में परमिट इश्यू करने के अलावा यातायात समस्या निराकरण संबंधी अन्य किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया. न ही डीजल के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement