भागलपुर: बरारी थाना क्षेत्र के सुरखीकल निवासी कौशल किशोर के मकान में उनके किरायेदार गोपाल प्रसाद सिन्हा के किचन में गैस सिलिंडर के लीक हो जाने से अचानक आग लग गयी. आग की लपट को देखते ही तीन मंजिला मकान में रहने वाली सभी लोग भाग खड़े हुए.
घटना की सूचना अग्निशामक दस्ता व बरारी पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते हीअग्निशामकदस्ता मोहल्ले के मुहाने तक तो पहुंचा, लेकिन उक्त मकान तक नहीं जा सका. दमकल का चालक उस समय विवश हो गया जब उसके रास्ते में बिजली के तार आ गये. वह अपनी गाड़ी को खड़ा कर दिया.
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमर कुमार ने विद्युत कंपनी के इंजीनियर को बिजली काटने को कहा. आग को देख मोहल्ले के युवकों ने बालू की मदद से आग पर काबू पाया. घटना शनिवार रात करीब आठ बजे की है. रात साढ़े नौ बजे आग पर पूर्ण रुपेण काबू पा लिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि गोपाल प्रसाद सिन्हा की पत्नी खाना बना रही थी. अचानक गैस सिलिंडर में आग पकड़ लिया.