28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिणी शहर में बिजली संकट बरकरार

भागलपुर: दक्षिणी शहर में बिजली संकट बरकरार है. इससे उपभोक्ताओं के बीच त्रहिमाम की स्थिति बनी हुई है. मिरजानहाट, कलबगंज, हसनगंज, मोहद्दनगर, सिकंदपुर, कमलनगर कॉलोनी, शिवपुरी कॉलोनी, इशाकचक, लालूचक समेत दो-तीन दर्जन मोहल्ले को चार घंटे पर आधा घंटा बिजली मिल रही है. दरअसल, इंजीनियरों की लापरवाही के कारण चार माह पहले का लगा नया […]

भागलपुर: दक्षिणी शहर में बिजली संकट बरकरार है. इससे उपभोक्ताओं के बीच त्रहिमाम की स्थिति बनी हुई है. मिरजानहाट, कलबगंज, हसनगंज, मोहद्दनगर, सिकंदपुर, कमलनगर कॉलोनी, शिवपुरी कॉलोनी, इशाकचक, लालूचक समेत दो-तीन दर्जन मोहल्ले को चार घंटे पर आधा घंटा बिजली मिल रही है. दरअसल, इंजीनियरों की लापरवाही के कारण चार माह पहले का लगा नया 10 एमबीए का पावर ट्रांसफारमर जल गया है. इसके कारण दक्षिणी शहर में घोर बिजली संकट गहरा गया है.

25 हजार घर का लोड पांच एमबीए ट्रांसफारमर पर
अलीगंज विद्युत उपकेंद्र का 10 एमबीए ट्रांसफारमर जलने के बाद बाकी के बचे पांच-पांच एमबीए के दो पावर ट्रांसफारमर से बारी-बारी फीडरों को बिजली आपूर्ति होनी चाहिए थी. लेकिन उच्चधिकारियों के निर्देश पर एक पांच एमबीए के पावर ट्रांसफारमर से दक्षिणी शहर के 25 हजार परिवार को बिजली आपूर्ति की जा रही है. बाकी के एक पांच एमबीए पावर ट्रांसफारमर से केवल हबीबपुर को आपूर्ति करायी जा रही है. बीते दिनों दक्षिणी शहर के 25 हजार घरों का लोड वाला पांच एमबीए का पावर ट्रांसफारमर खराब भी हो गया था. इसका लोड बांटने के बजाय मरम्मत कराते हुए आपूर्ति की जा रही है.

अलीगंज विद्युत उपकेंद्र पहुंचा नया पावर ट्रांसफारमर
जले ट्रांसफारमर के स्थान पर नया ट्रांसफारमर लगाने को लेकर पहल शुरू नहीं हुई है. लेकिन गया से पावर ट्रांसफारमर अलीगंज विद्युत उपकेंद्र पहुंच गया है. ट्रक से पावर ट्रांसफारमर को उतारने में कम से कम 24 घंटे का समय लगेगा. इसके बाद स्टॉल करने में दो दिन लगेगा. सोमवार के बाद ही नया पावर ट्रांसफारमर से दक्षिणी शहर को बिजली मिलने की उम्मीद है.

शाम सात बजे से शहर में गहराया बिजली संकट
शुक्रवार को दिन भी बेहतर बिजली मिलने के बाद शाम सात बजे से शहर में बिजली संकट गहरा गया है. केंद्रीय प्रक्षेत्र से राज्य की बिजली में बिना कोई कमी के आवंटन में कटौती कर दी गयी है. शहर को 35 मेगावाट बिजली मिल रही है. इससे पहले 60 मेगावाट बिजली मिल रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें