– लिपिक ने जिलाधिकारी व डीइओ को दिया आवेदन- अचानक से लिपिक को हटाने पर गरमाया मामला संवाददाता,भागलपुर. छद्म लाभ की पूर्ति नहीं कर पाने पर जिला शिक्षा विभाग स्थापना शाखा के लिपिक मो नेयाजुल हक को स्थापना डीपीओ ज्योति कुमार ने कार्यालय के कार्य से अचानक अलग कर देने का मामला गरमाया गया है. डीइओ कार्यालय में लिपिकों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है. चर्चा में यह बात भी सामने आ रही है कि स्थापना डीपीओ अपने चाहने वाले लिपिक के इशारे पर यह सब कर रहे हैं. कार्य से अचानक हटाये जाने पर लिपिक मो नेयाजुल ने जिलाधिकारी व डीइओ फूल बाबू चौधरी को आवेदन दिया है. आवेदन में लिपिक ने लगाये गये आरोप को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि बिना कारण बताये हटाया गया है. नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों का वेतन भुगतान सहित कई फाइलों का कार्य उनके द्वारा किया जा रहा है. कार्य में अबतक किसी प्रकार की त्रुटि नहीं पायी गयी है. कार्यालय के कुछ कर्मचारी साजिश कर उनको हटाने में लगे हैं. इधर, स्थापना डीपीओ ज्योति कुमार ने बताया कि लिपिक मो नेयाजुल के पास बहुत सारी फाइलें थी. इसमें शिक्षकों का वेतन, अनुकंपा, प्रमोशन, स्थानांतरण के अलावा अल्पसंख्यक शिक्षकों से जुड़ी फाइल है. इतनी सारी फाइलें एक व्यक्ति के पास होने पर समय से काम पूरा नहीं हो पा रहा था. समय पर फाइल का निष्पादन हो सके और लिपिक पर बोझ कम पड़े. इसके लिए कुछ फाइलें ही उनसे वापस लिया गया है. बाकी फाइलें उनके पास है. नेयाजुल को हटाया नहीं गया है. कोई ऐसा बोल रहा है, तो गलत है.
BREAKING NEWS
डीपीओ ने लिपिक को हटाया
– लिपिक ने जिलाधिकारी व डीइओ को दिया आवेदन- अचानक से लिपिक को हटाने पर गरमाया मामला संवाददाता,भागलपुर. छद्म लाभ की पूर्ति नहीं कर पाने पर जिला शिक्षा विभाग स्थापना शाखा के लिपिक मो नेयाजुल हक को स्थापना डीपीओ ज्योति कुमार ने कार्यालय के कार्य से अचानक अलग कर देने का मामला गरमाया गया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement