– एलपीजी अधिकारी का दावा, जो नहीं हो रहे शामिल कहलायेंगे फर्जी ग्राहक – 28 फरवरी तक 80 प्रतिशत ग्राहकों के शामिल होने का कर रहे दावा वरीय संवाददाता,भागलपुर. डीबीटीएल योजना में भागलपुर दो नंबर से सीधे आठ नंबर पर पहुंच गया है. जानकारी के अनुसार बिहार-झारखंड में एक माह पूर्व भागलपुर दूसरे स्थान पर था, लेकिन पिछले 15 दिनों से डीबीटीएल योजना में आयी सुस्ती की वजह से यह जिला आठवें नंबर पर पहुंच गया है. डीबीटीएल के जिला समन्वयक पुष्कर आनंद ने बताया कि दो दिनों के अंदर 80 प्रतिशत होने की संभावना है. हालांकि हमलोग जानते हैं कि इसमें अब फर्जी ग्राहक ही देर कर रहे हैं. चूंकि जिनके पास दो-तीन नामों से कनेक्शन है वह इस योजना में शामिल नहीं हो रहे हैं. वे चाहते हैं कि जब तक इस योजना की तिथि है तब तक सब्सिडी वाले गैस लेते रहें. इसलिए ऐसा हो रहा है. उन्होंने बताया कि जब तक अंतिम तिथि की घोषणा नहीं हो जाती है फर्जी ग्राहकों की पहचान नहीं होगी. इसलिए हमलोग अब तय करेंगे कि आखिरी तारीख कब होगी. उसके बाद इस योजना में ग्राहकों को शामिल होने में परेशानी हो सकती है. हमलोगों ने वेंडरों को भी 10-10 रुपये फॉर्म बांटने के लिए दिया था, ताकि घर-घर फॉर्म पहुंच जाये और ग्राहक इस योजना में शामिल हो सके. बुधवार को भी हमलोग कई ग्राहकों के घर विजिट किये हैं. उम्मीद है 28 तक 80 प्रतिशत का टारगेट पूरा हो जायेगा. एनके कुकिंग गैस के मैनेजर नितेश कुमार सिंह ने बताया कि 88 प्रतिशत हमारे यहां डीबीटीएल का कार्य हो गया है.
डीबीटीएल में दो से लुढ़क आठ नंबर पर पहुंचा भागलपुर
– एलपीजी अधिकारी का दावा, जो नहीं हो रहे शामिल कहलायेंगे फर्जी ग्राहक – 28 फरवरी तक 80 प्रतिशत ग्राहकों के शामिल होने का कर रहे दावा वरीय संवाददाता,भागलपुर. डीबीटीएल योजना में भागलपुर दो नंबर से सीधे आठ नंबर पर पहुंच गया है. जानकारी के अनुसार बिहार-झारखंड में एक माह पूर्व भागलपुर दूसरे स्थान पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement