कहा, कुली को लाइसेंस नहीं दिये जाने से यात्रियों को हो रही असुविधा संवाददाता, भागलपुरइस्टर्न रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने मंगलवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिख उन्हें अवगत कराया कि मालदा रेल मंडल अंतर्गत भागलपुर और आसपास के स्टेशनों पर कुली को लाइसेंस नहीं दिये जाने से रेल यात्रियों को असुविधा हो रही है. कुल 22 कुली को लाइसेंस दिया गया है और 75 से 80 लोग लगभग 15 सालों से स्टेशन पर यात्रियों को सेवा देते आ रहा है. उन्होंने अवगत कराया कि महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक के आदेशानुसार सभी अनधिकृत कुलियों को स्टेशन परिसर में काम करने अथवा यात्रियों का समान ढुलाई पर रोक लगा दी गयी है. भागलपुर स्टेशन पर प्रतिदिन 90-98 हजार यात्रियों का आवागमन होता है, जिसमें कि 14 हजार जनरल टिकट की बिक्री होती है. उन्होंने कुलियों एवं वेंडर को लाइसेंस देने का अनुरोध किया है. लाइसेंस के लिए कुलियों ने संघ को दिया ज्ञापन लाइसेंस निर्गत कराने के लिए मंगलवार को अनधिकृत कुलियों ने इस्टर्न रेलवे रेल यात्री संघ को ज्ञापन सौंपा और लाइसेंस निर्गत कराने की मांग की.
BREAKING NEWS
इस्टर्न रेलवे रेल यात्री संघ ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
कहा, कुली को लाइसेंस नहीं दिये जाने से यात्रियों को हो रही असुविधा संवाददाता, भागलपुरइस्टर्न रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने मंगलवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिख उन्हें अवगत कराया कि मालदा रेल मंडल अंतर्गत भागलपुर और आसपास के स्टेशनों पर कुली को लाइसेंस नहीं दिये जाने से रेल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement