– एलओसी के बाद एलओटी तैयार कर रहा बोर्डसंवाददाता,भागलपुर. सीबीएसइ स्कूलों में किस विषय के कितने शिक्षक हैं, उनके नाम व उनकी योग्यता क्या है, शिक्षकों संबंधी ऐसी कोई जानकारी अब स्कूल बोर्ड से नहीं छिपा सकेंगे. स्टूडेंट्स का एलओसी ( लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स) तैयार करने के बाद अब शिक्षकों का डाटाबेस तैयार किया जायेगा, इसकी शुरुआत कर दी गयी है. सीबीएसइ की ओर से नये सेशन से टीचर्स का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है, इसमें सीबीएसइ स्कूलों के तमाम टीचर्स को शामिल किया जायेगा. इसका एक फॉर्मेट बोर्ड ने स्कूलों को भेज दिया है, जबकि दूसरा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड है. टीचर्स चाहें तो इसे स्कूल की ओर से व्यक्तिगत रूप से भी भर कर सीबीएसइ के पास भेज सकते हैं. नये सेशन के शुरू होने से पहले सीबीएसइ टीचर्स का पूरा डाटा बेस तैयार कर लेने का दावा किया है.औचक निरीक्षण में पकड़ी जायेगी गलतीडाटा बेस में शुरुआती दौर में सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी लेवल के क्लास के टीचर्स को शामिल किया जा रहा है. इसके बाद प्राइमरी लेवल के टीचर्स को किया जायेगा. सीबीएसइ के पास टीचर्स का डाटा बेस तैयार होने से उन स्कूलों की मुश्किलें बढ़ जायेंगी, जो फर्जी टीचर्स की लिस्ट सीबीएसइ के पास दिखाते हैं. अगर कोई टीचर स्कूल चेंज करता है, तो इसकी जानकारी भी बोर्ड को देनी होगी. रेंडमली जांच में टीचर्स की संख्या और नाम आदि की भी जांच की जायेगी.
स्कूल टीचर से सीधे संपर्क में रहेगा सीबीएसइ
– एलओसी के बाद एलओटी तैयार कर रहा बोर्डसंवाददाता,भागलपुर. सीबीएसइ स्कूलों में किस विषय के कितने शिक्षक हैं, उनके नाम व उनकी योग्यता क्या है, शिक्षकों संबंधी ऐसी कोई जानकारी अब स्कूल बोर्ड से नहीं छिपा सकेंगे. स्टूडेंट्स का एलओसी ( लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स) तैयार करने के बाद अब शिक्षकों का डाटाबेस तैयार किया जायेगा, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement