भागलपुर: संपूर्ण झुग्गी झोंपड़ी संघर्ष समिति ने मेडिकल कैंपस में बसे झुग्गी वासियों को उजाड़ने से रोकने की मांग मुख्यमंत्री से की है. समिति ने इस संबंध में मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आवेदन दिया है.
आवेदन में समिति के सदस्यों ने कहा कि वे लोग 30 वर्ष से मेडिकल की परती भूमि के किनारे झुग्गी-झोंपड़ी बना कर सपरिवार रहते हैं. सभी झुग्गी वासी दाई-चौका, रिक्शा-ठेला एवं दैनिक मजदूरी करके किसी तरह अपना जीवन बसर कर रहे हैं. अब सुप्रीम कोर्ट एवं हाइ कोर्ट के आदेश की दुहाई देकर उन्हें हटाया जा रहा है, जबकि कोर्ट का यह भी आदेश है कि उजाड़ने से पहले उन्हें बसाया जाये.
समिति ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस बरसात के मौसम को देखते हुए सभी झुग्गी-झोंपड़ी वासियों को हटाने पर रोक लगाया जाये और सभी को बसने-बसाने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया जाये. आवेदन देने वालों में दीपनारायण, सतपाल सिंह, कैलाश पासवान, किरण देवी, राजीव शर्मा, कैलू महलदार, राजू मंडल, पार्वती देवी, शोभा, धर्मेद्र मंडल, रामचंद्र पोद्दार, भोलिया देवी, इंदर पासवान आदि शामिल हैं.