तसवीर : सुरेंद्र – आक्रोशित लोगों ने थाना घेरा, आधा दर्जन के खिलाफ केस दर्ज- मेराज को मिल रही थी टेलर को बंद करने की धमकी – आधी रात हथियारों से लैस अपराधियों ने किया हमलासंवाददाता, भागलपुर हबीबपुर में रविवार की रात बदमाशों ने टेलर मास्टर मो मेराज का घर से अपहरण कर लिया और उसकी जम कर पिटाई की. मारपीट में मेराज और बीच बचाव करने गया उसका भाई जख्मी हो गया है. घटना को लेकर सोमवार को मुहल्लेवासी एकजुट होकर प्राथमिकी दर्ज कराने थाना पहुंचे. आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने हबीबपुर थाने का घेराव भी किया. लोगों का आक्रोश देख पुलिस ने पीडि़त के आवेदन पर कार्रवाई का भरोसा दिया. मो मेराज ने बताया कि घर में ही वह टेलर चलाता है. रविवार की रात वह दुकान में काम कर रहा था. इस दौरान कुछ लोगों आये और जबरन उसे उठा कर ले गये. लोगों ने उसके साथ मारपीट की. चिल्लाने की आवाज सुन कर मेराज का भाई मौके पर पहुंचा. बदमाशों ने उसकी भी पिटाई कर दी. सारे लोग लाठी-डंडा से लैस थे. मेराज के दुकान को भी तहस-नहस कर दिया और सादा कागज पर उससे हस्ताक्षर भी करवा लिया. साथ ही केस करने पर जान मारने की धमकी भी दी. बदमाशों ने टेलर को बंद करने को कहा. मेराज ने मारपीट और अपहरण का आरोप शाहजहां, प्यारे, दुलारे, आलमगीर, शमशेर, सोनी आदि पर लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मामला व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा से जुड़ा हुआ बताया जाता है.
BREAKING NEWS
हबीबपुर में टेलर मास्टर का अपहरण कर पीटा
तसवीर : सुरेंद्र – आक्रोशित लोगों ने थाना घेरा, आधा दर्जन के खिलाफ केस दर्ज- मेराज को मिल रही थी टेलर को बंद करने की धमकी – आधी रात हथियारों से लैस अपराधियों ने किया हमलासंवाददाता, भागलपुर हबीबपुर में रविवार की रात बदमाशों ने टेलर मास्टर मो मेराज का घर से अपहरण कर लिया और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement