19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेपेटाइटिस बी के नि:शुल्क शिविर में 19 मरीज की हुई पहचान

तसवीर सुरेंद्र – हल्का बुखार व थकान हो तो न करें नजरअंदाज, हो सकता है हेपेटाइटिस बी व सी – इलाज नहीं कराने पर मरीज की हो सकती है मौत, एड्स से भी खतरनाक है बीमारीवरीय संवाददाता,भागलपुर एमजी पथ स्थित डॉ एसपी सिंह के मॉर्डन इएनटी क्लिनिक में रविवार को हेपेटाइटिस बी एवं सी के […]

तसवीर सुरेंद्र – हल्का बुखार व थकान हो तो न करें नजरअंदाज, हो सकता है हेपेटाइटिस बी व सी – इलाज नहीं कराने पर मरीज की हो सकती है मौत, एड्स से भी खतरनाक है बीमारीवरीय संवाददाता,भागलपुर एमजी पथ स्थित डॉ एसपी सिंह के मॉर्डन इएनटी क्लिनिक में रविवार को हेपेटाइटिस बी एवं सी के नि:शुल्क जांच शिविर में 13 मरीजों की पहचान की गयी. पटना से आये लीवर एवं आंत रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव रंजन सिन्हा ने शिविर में कुल 172 लोगों की जांच की, जिसमें हेपेटाइटिस बी के 12 एवं सी के सात मरीजों की पहचान की गयी. उन्हें आवश्यक दवा व सुझाव दिये गये. चिकित्सक ने बताया कि यह रोग एड्स से भी अधिक खतरनाक है. एक तरह से पीलिया है, जो लीवर का सिरोसिस व लीवर कैंसर भी हो सकता है. क्लिनिक के संचालक डॉ एसपी सिंह ने बताया कि 150 मरीजों को वैक्सीन दिया गया व सौ से अधिक लोगों को इस बीमारी से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी. यह है लक्षण भूख नहीं लगनाहल्का बुखार आना, थकान, खाना न पचनात्वचा व आंख का पीलापन व गहरे रंग का पेशाब होनामतली व उलटी होनापेट दर्द या पेट फूलनासंक्रमण के कारणदूषित निडिल का प्रयोग मां से जन्मजात बच्चों को हो सकता हैदूषित खून का चढ़ानासंक्रमित व्यक्ति से सेक्स करना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें