28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदल गया महिला का बयान, अज्ञात ने कराया हमला

– मामला महिला व्यवसायी पर चाकू से हमला का- पति-पत्नी के अलग-अलग बयान से मामला उलझा – कमल दारुका ने एक दूसरे व्यवसायी पर लगाया था आरोप- जख्मी महिला के बयान पर अज्ञात पर दर्ज हुई प्राथमिकीसंवाददाता, भागलपुर आरसीएम मार्केटिंग के व्यवसाय से जुड़ी सरिता दारुका पर चाकू से हमला मामले में नया मोड़ आ […]

– मामला महिला व्यवसायी पर चाकू से हमला का- पति-पत्नी के अलग-अलग बयान से मामला उलझा – कमल दारुका ने एक दूसरे व्यवसायी पर लगाया था आरोप- जख्मी महिला के बयान पर अज्ञात पर दर्ज हुई प्राथमिकीसंवाददाता, भागलपुर आरसीएम मार्केटिंग के व्यवसाय से जुड़ी सरिता दारुका पर चाकू से हमला मामले में नया मोड़ आ गया है. सरिता दारुका पर हमला के बाद पुलिस ने उनके पति कमल दारुका का बयान लिया था, क्योंकि जख्मी होने के कारण सरिता सही तरीके से बोल नहीं पाती थी. कमल दारुका ने अपने लिखित बयान में कहा था कि पंप व्यवसाय से जुड़े एक व्यवसायी ने उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला करवाया, क्योंकि उक्त व्यवसायी के पास कमल दारुका का 14 लाख रुपया बकाया था. पैसे मांगने पर व्यवसायी कमल को जान मारने की धमकी भी मिली थी. लेकिन घटना के बाद शुक्रवार शाम में पुलिस ने जख्मी सरिता दारुका का लिखित बयान लिया तो सारा मामला ही बदल गया. सरिता ने अपने में बयान कहा कि वह दुकान पर बैठी थी. इस दौरान तीन ग्राहक पंप लेने आया. इसी दौरान उनके पति कमल गुरुद्वारा रोड किसी काम से चले गये. पति के जाने के बाद तीनों ने सरिता को पहले गले में गमछा डाल कर मारने का प्रयास किया. फिर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गयी. महिला व्यवसायी के मुताबिक, हमला करने वाले अपराधियों में वह किसी को पहचानती भी नहीं है. जख्मी महिला के इस बयान के आधार पर पुलिस ने तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पूरे मामले में दारुका दंपति के अलग-अलग बयान से घटना पर भी सवाल उठने लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें