भागलपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, एसएम कॉलेज व टीएनबी लॉ कॉलेज में बुधवार को सदस्यता अभियान शुरू किया गया. एसएम कॉलेज में अभियान का शुभारंभ विश्वविद्यालय प्रमुख प्रो राजभूषण प्रसाद ने किया.
नेहा रानी को अभियान का सदस्यता प्रमुख व एकता को सह सदस्यता प्रमुख बनाया गया है. कॉलेज अध्यक्ष सुरभि पांडेय ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रओं की समस्या दूर करने के लिए छात्रओं को भी आगे आना होगा.
एबीवीपी उनकी समस्या के निदान के लिए साथ खड़ा है. इस मौके पर नगमा निगार, सोनी कुमारी, रेणु कुमारी, सुमन उपाध्याय, रोमा कुमारी, अलका कुमारी, सोनी, नीतू सिंह, काजल कुमारी, कृति कुमारी, रोशनी आदि मौजूद थीं. टीएनबी कॉलेज में आशीष सिंह, मारवाड़ी कॉलेज में आशुतोष कुमार व नीरज कुमार, टीएनबी लॉ कॉलेज में महेश यादव व शशि को अभियान प्रभारी बनाया गया. अभियान के दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्राणिक वाजपेयी, रवि कुमार, आनंद कुमार, नवीन तिवारी, महेश यादव, अभिषेक राहुल, साजिद, चंदन आदि मौजूद थे.