28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रावि परशुरामचक का नहीं खुला ताला

बीइओ से मिले ग्रामीण, दो शिक्षकों के हटाने के बाद ही ताला खोलने पर अड़ेप्रतिनिधि, कहलगांव प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय परशुरामचक कुर्मी टोला की तालाबंदी खत्म कराने के लिए कुछ ग्रामीण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रभुनाथ चौरसिया से मिले. ग्रामीणों ने स्कूल के दो शिक्षक अशोक कुमार झा व रीता देवी को विद्यालय से हटाने की […]

बीइओ से मिले ग्रामीण, दो शिक्षकों के हटाने के बाद ही ताला खोलने पर अड़ेप्रतिनिधि, कहलगांव प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय परशुरामचक कुर्मी टोला की तालाबंदी खत्म कराने के लिए कुछ ग्रामीण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रभुनाथ चौरसिया से मिले. ग्रामीणों ने स्कूल के दो शिक्षक अशोक कुमार झा व रीता देवी को विद्यालय से हटाने की मांग की. इस बाबत एक पत्र भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा. शिक्षा पदाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि शनिवार से विद्यालय खुलने दें. उपरोक्त शिक्षकों पर नियम सम्मत कार्रवाई की जायेगी. लेकिन, ग्रामीणों ने साफ शब्दों में कह दिया कि दोनों शिक्षकों को हटाने के बाद ही विद्यालय खुलने दिया जायेगा. इससे संबंधित पत्र ग्रामीणों ने जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी तथा ग्राम पंचायत एकडारा के मुखिया व पंचायत समिति को भी दिया है.बता दें कि उपरोक्त शिक्षक व शिक्षिका पर तानाशाही रवैये अपनाने का आरोप लगाते हुए छह दिन पहले ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया था. कहते हैं बीइओ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रभुनाथ चौरसिया ने कहा कि शिक्षकों के आपसी मनमुटाव के कारण ग्रामीणों में गुस्सा है. इसलिए प्रावि परशुरामचक कुर्मी टोला के सभी शिक्षकों को दूसरे विद्यालयों में प्रतिनियुक्त किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें