फोटो- विद्यासागर संवाददाता,नाथनगर. नाथनगर प्रखंड अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय की राशि को लेकर लाभार्थी हर दिन नाथ नगर प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटने को मजबूर हैं. आवंटन करने वाले अफसर भी कार्यालय में नहीं मिलते हैं. लाभुकों में करेला के गौरी देवी, मीना देवी, वीणा देवी, गंगो देवी, हेमंती देवी आदि का कहना है कि आवेदन देने के बावजूद कई दिनों से प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है. सरकार की ओर से स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय निर्माण के बाद राशि प्रदान की जाती है. इस राशि के आवंटन के लिए पहले लाभार्थियों को अपना शौचालय निर्माण कर लेना होता है. शौचालय के साथ फोटोग्राफी करवा कर प्रखंड कार्यालय में आवेदन करना होता है. आवेदन की जांच मौके पर जाकर की जाती है. इस तरह की जांच प्रक्रिया के बाद विभाग द्वारा राशि दी जाती है. लाभुकों का आरोप है कि 15 दिनों से आवेदन करने के बाद राशि आवंटन को लेकर प्रखंड कार्यालय आते हैं, लेकिन यहां पर उन्हें रोज-रोज लौटा दिया जाता है. बीते शनिवार को भी अन्य पंचायतों के लाभुक परेशान हुए थे, उन्हें अभी तक लाभ नहीं मिल पाया है. इस संबंध में पीएचइडी को-ऑर्डिनेटर अनिता ने बताया था कि नाथनगर व जगदीशपुर दोनों प्रखंड का कार्यभार होने के कारण परेशानी की बात बतायी थी. उनके कहे अनुसार ही नाथनगर प्रखंड में बुधवार को लाभुक पहुंचे थे, फिर भी वह लाभ से वंचित हो रहे हैं.
लाभ के लिए लगा रहे प्रखंड कार्यालय का चक्कर
फोटो- विद्यासागर संवाददाता,नाथनगर. नाथनगर प्रखंड अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय की राशि को लेकर लाभार्थी हर दिन नाथ नगर प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटने को मजबूर हैं. आवंटन करने वाले अफसर भी कार्यालय में नहीं मिलते हैं. लाभुकों में करेला के गौरी देवी, मीना देवी, वीणा देवी, गंगो देवी, हेमंती देवी आदि का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement