31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुलतानपुर भिट्टी दंगल मंे पहलवानों ने दिखाये दावं पेच

फोटो – राजेश सिटीप्रतिनिधि,सबौर शिवरात्रि पर सुलतानपुर भिट्टी गांव में बुधवार को दंगल में पहलवानों ने एक से बढ़ कर एक कुश्ती के दावं पेच दिखाये. दंगल देखने के लिए सुलतानपुर भिट्टी , चंदेरी, सबौर, कुरपट, परघड़ी, खानकि त्ता सहित आसपास के क्षेत्रों से हजारों लोगों की भीड़ जुटी थीं. अखाड़े पर ढोल ताशा की […]

फोटो – राजेश सिटीप्रतिनिधि,सबौर शिवरात्रि पर सुलतानपुर भिट्टी गांव में बुधवार को दंगल में पहलवानों ने एक से बढ़ कर एक कुश्ती के दावं पेच दिखाये. दंगल देखने के लिए सुलतानपुर भिट्टी , चंदेरी, सबौर, कुरपट, परघड़ी, खानकि त्ता सहित आसपास के क्षेत्रों से हजारों लोगों की भीड़ जुटी थीं. अखाड़े पर ढोल ताशा की धुन पर पहलवान अपनी जोर अजमाइश कर रहे थे. अखाड़े के नीचे बैठे लोग हर कुश्ती पर पहलवानों का हौसला बढ़ा रहे थे. दंगल के शुरुआती कुश्ती में सुलतानपुर भिट्टी के सौरभ सिंह ने सुबोध कुमार को पटखनी देकर बाजी मारी. इसके बाद दर्जनों पहलवानों ने अपनी जोड़ी से हाथ मिला कर कुश्ती लड़ा. दंगल प्रतियोगिता के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि यह दंगल श्री शंकर थियेटरी क्लब की ओर से आयोजित किया गया है. गुरुवार को भी दंगल होगा. इस दिन नामी गिरामी पहलवानों की कुश्ती होगी. क्लब की ओर से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले पहलवानों को शील्ड व नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी. दंगल के निर्णायक मटरू सिंह, शंकर सिंह, संजय सिंह और दयानंद सिंह है. मौके पर पंचायत के मुखिया प्रकाश यादव सहित दर्जनों गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें