भागलपुर: क्राइस्ट चर्च इंगलिश स्कूल की शिक्षिका की पिटाई से चोटिल कक्षा सात का छात्र कृष्ण मुरारी का पिछले छह दिनों से निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. बच्चे की मां सुनीता पांडे का आरोप है कि शिक्षिका ने छड़ी से बच्चे के सिर पर मारा, जिससे बच्चाजख्मी हो गया.
परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन बच्चे का इलाज नहीं करवाता है, तो वे शिक्षिका के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करायेगी. दूसरी ओर स्कूल की प्राचार्य ने शिक्षिका द्वारा छात्र की पिटाई की बात से इनकार किया है. बच्चे की मां सुनीता पांडे ने बताया कि एक अगस्त को स्कूल की शिक्षिका ममता ने उनके बेटे को छड़ी से सिर पर महज इसलिए उसके बाल बड़े थे. अगर बाल बड़े थे, तो इसकी जानकारी एक-दो दिन पहले बच्चे को देते. बच्चे के नहीं सुनने पर इसकी शिकायत अभिभावक को कर सकते थे. लेकिन शिक्षिका ने यह उचित नहीं समझते हुए बच्चे के सिर पर छड़ी से पीटा. घटना के दिन बच्च रोता हुआ घर पहुंचा और मारपीट की बात बतायी. कुछ देर बाद बच्च बेहोश हो गया.
किसी तरह निजी नर्सिग होम में उपचार के लिए भरती कराया. तब से लेकर अब तक बच्चे को पानी चढ़ रहा है. थोड़ी दूर चलने पर बच्च को सिर में दर्द और उलटी होने लगता है. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि सिर में गंभीर चोट लगी है. इस बाबत जब स्कूल प्रबंधन से बच्चे के इलाज के लिए मिले तो स्कूल प्रबंधन ने इलाज कराने से इनकार कर दिया. बच्चे का इलाज नहीं होने से स्कूल की शिक्षिका ममता व स्कूल प्रबंधन के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करायेंगे.
स्कूल के प्राचार्य ने कहा
क्राइस्ट चर्च इंगलिश स्कूल के प्राचार्य फ्रेनुस्त टोपो ने कहा कि बच्चे के साथ मारपीट का कोई मामला नहीं हुआ है. बच्चे की मां द्वारा जो आरोप लगाया जा रहा है वे सरासर गलत व बेबुनियाद है. जिस शिक्षिका पर मारपीट के आरोप लगाये जा रहे हैं, वह अन्य शिक्षकों को बच्चों के साथ मारपीट करने से मना करती है. प्राचार्य ने कहा कि बच्चे को पहले से कोई बीमारी होगी, जिसके चलते बच्चे की हालत बिगड़ गयी.