– भाजपा के परचा वार से स्थानीय कार्यकर्ताओं की बढ़ी बेचैनी – टिकट के नाम पर झंडा ढोने वालों को अर्जित शाश्वत से हो रही परेशानीवरीय संवाददाता, भागलपुरबक्सर के सांसद अश्विनी चौबे के पुत्र अर्जित शाश्वत के भागलपुर में कमान संभालने के बाद से स्थानीय कार्यकर्ताओं की धड़कनें बढ़ गयी हैं. इसके साथ ही अब परचाबाजी भी शुरू हो गयी है. सोमवार को शहर के कई स्थानों पर चौबे व उनके पुत्र के नाम के बारे में अनाप-शनाप लिख कर परचा बांटा गया है. परचाबाजी से स्थानीय कार्यकर्ताओं में रोष है. उनका कहना है कि यह सब सांसद को नजदीक से जानने वाले लोगों ने ही किया है. हो सकता है कि पूर्व में किसी कार्यकर्ता को टिकट के लिए आश्वासन दिया गया होगा और शाश्वत के आने से उन कार्यकर्ताओं को ठेस पहुंची होगी और परचाबाजी की गयी है. जानकार बताते हैं कि कुछ कार्यकर्ता घटना के बाद शहर छोड़ चुके हैं ताकि इस विवाद में उनका नाम न आये. इधर शाश्वत के शहर में रहने से टिकट की आस लिये दूसरे राज्यों में रहनेवाले कार्यकर्ता भी शहर वापस आ गये हैं. अचानक भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सदस्यता अभियान में भी लग गये और अपनी उपस्थिति दर्ज कराने लगे. भाजपा जिलाध्यक्ष नभय चौधरी कहते हैं कि किसी ने परचा छपवा कर मेरा नाम जोड़ दिया, तो इसमें मैं क्या कर सकता हूं. यह सब संगठन हित में अच्छा नहीं है. महानगर अध्यक्ष विजय साह कहते हैं कि इन सब बातों से हमें कोई लेना-देना नहीं है. किसने क्या किया और कहां से परचा आया, यह नहीं कह सकते हैं, पर यह पार्टी के लिए ठीक नहीं है. पूरे मामले पर अर्जित शाश्वत से बात करने के लिए उनके मोबाइल पर कॉल किया पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.
BREAKING NEWS
कहीं अपनों ने तो नहीं फेंका चौबे के नाम परचा
– भाजपा के परचा वार से स्थानीय कार्यकर्ताओं की बढ़ी बेचैनी – टिकट के नाम पर झंडा ढोने वालों को अर्जित शाश्वत से हो रही परेशानीवरीय संवाददाता, भागलपुरबक्सर के सांसद अश्विनी चौबे के पुत्र अर्जित शाश्वत के भागलपुर में कमान संभालने के बाद से स्थानीय कार्यकर्ताओं की धड़कनें बढ़ गयी हैं. इसके साथ ही अब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement