तसवीर के साथ – बिहार के राज्यपाल की कार्यशैली पर सांसद बुलो मंडल ने उठाया सवाल- कहा नीतीश जब बहुमत का कर रहे दावा, तो मौका देने में क्यों हो रही देरी वरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा है कि बिहार के राज्यपाल भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं. वे रविवार को तिलकामांझी स्थित अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्यपाल को अपने पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए. उन्होंने जिस तरह से बयान दिया वह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित था. सीएम मांझी को बहुमत साबित करने के लिए इतना लंबा वक्त राज्यपाल को नहीं देना चाहिए. सांसद ने कहा कि यह सब भाजपा के इशारे पर हो रहा है. भाजपा चाहती है कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लगा कर केंद्र से बिहार की सरकार का संचालन हो, लेकिन महागंठबंधन भाजपा के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगा. विधानसभा चुनाव में भी आम जनता इसका करारा जवाब देगी. बहुमत साबित करने के लिए इतना लंबा वक्त देने का साफ मतलब है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त का भाजपा को पूरा मौका मिले. भाजपा हॉर्स ट्रेडिंग की तर्ज पर विधायकों को खरीदने की जुगत में लगी हुई है. लेकिन बीस फरवरी को सदन में सबको पता चल जायेगा कि क्या होना है. नीतीश कुमार बहुमत साबित करेंगे. शहर में पिछले दिनों पत्रकारों पर अपराधियों के हमले पर उन्होंने कहा कि यह पुलिस की लापरवाही है. इस संबंध में हम अधिकारियों से बात करेंगे. जहां तक विक्रमशिला सेतु पर जाम लगने की बात है तो इस संबंध में हम डीएम से बात करेंगे. इस मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे राज्यपाल : बुलो
तसवीर के साथ – बिहार के राज्यपाल की कार्यशैली पर सांसद बुलो मंडल ने उठाया सवाल- कहा नीतीश जब बहुमत का कर रहे दावा, तो मौका देने में क्यों हो रही देरी वरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा है कि बिहार के राज्यपाल भाजपा के एजेंट की तरह काम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement