भागलपुर: मंसूरगंज स्थित नगर निगम के जजर्र मार्केट भवन मंगलवार से खाली कराया जायेगा. निगम के अतिक्रमण अधिकारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि रविवार को इश्तेहार चिपकाया गया था, लेकिन कांवरियों की भीड़ व एसडीओ के सुल्तानगंज चले जाने से यह कार्रवाई शुरू नहीं हुई. मंगलवार से मार्केट में अवैध रूप से रह रहे लोगों को हटाया जायेगा और मार्केट को तोड़ा जायेगा.
मुआवजे के लिए नारेबाजी
मंसूरगंज स्थित नगर निगम के जजर्र मार्केट भवन का एक हिस्सा रविवार को गिर जाने से हृदय रविदास की मौत हो गयी थी. सोमवार को उसके परिजनों व स्थानीय लोग नगर निगम परिसर स्थित नगर आयुक्त के कार्यालय के बाहर शव रख कर 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग करने लगे. परिजनों ने शव को नगर आयुक्त के गाड़ी पर रख दिया. परिजनों की मांग थी बाकी जजर्र मार्केट को ठीक कराया जाये.
मांग कर रहे लोगों में दो लोग नगर आयुक्त तारिणी दास से मिले और उनसे अपनी मांग रखी. नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि निगम से जो बनेगा वह करेगा. नगर आयुक्त ने सहायता के तौर परिजनों को तत्काल पांच हजार रुपये दिये. वहीं मेयर दीपक भुवानियां ने दो हजार रुपये व 21 वार्ड के पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने दो हजार रुपये दिये. वार्ड पार्षद ने बताया कि जजर्र मार्केट को तोड़ने के लिए स्थायी समिति से कई बार प्रस्ताव पारित किये गये और नोटिस दिया गया. बावजूद इसके लोग उस मार्केट के उस जजर्र भवन में रह रहे हैं.