भागलपुर: सावन की दूसरी सोमवारी को भी शहर के सभी शिवालयों बूढ़ानाथ, नाथनगर स्थित मनसकामना नाथ, साहेबगंज स्थित भूतनाथ, कोतवाली चौक स्थित कूपेश्वर नाथ, वेराइटी चौक स्थित दुग्धेश्वर नाथ, गोशाला स्थित गोपेश्वर नाथ, आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर आदि शिव मंदिरों में प्रात: जलाभिषेक हुआ. पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी.
मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और रुद्राभिषेक में शामिल होकर भगवान भोले शंकर से अपने व परिजनों के कल्याण को लेकर आशीर्वाद मांगा. सभी शिवालयों में दूसरी सोमवारी को भी शाम को श्रृंगार पूजन हुआ. पूजन करने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक थी. खास कर कुंवारी लड़कियों ने मनोवांछित वर के लिए व्रत किया, वहीं सुहागिन महिलाओं ने पति की दीर्घायु की कामना की.
दिनभर शिवालयों में हर-हर महादेव, बम-बम भोले शंकरआदि जयकारा गूंजता रहा. सावन की दूसरी सोमवारी को शिवभक्तों की भीड़ सभी शिवालयों में और अधिक उमड़ी, जिससे शिव मंदिरों के आसपास चौक जैसे आदमपुर, बूढ़ानाथ् ा चौक, कोतवाली, नया बाजार आदि स्थानों पर जाम की स्थिति बन गयी. ऑटो व अन्य वाहनों की लंबी कतारें सड़कों घंटों लगी रही.