भागलपुर: बेकरी मालिक हीरू हत्याकांड के आरोपी मिंटू और जमाल (रिश्ते में साला-बहनोई) सऊदी अरब भागने की फिराक में हैं. दोनों का पूर्व में पासपोर्ट बना हुआ है. दोनों सऊदी में रह भी चुके हैं. हत्याकांड में दोनों का नाम आने के बाद ये फरार चल रहे हैं. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए मुंगेर […]
भागलपुर: बेकरी मालिक हीरू हत्याकांड के आरोपी मिंटू और जमाल (रिश्ते में साला-बहनोई) सऊदी अरब भागने की फिराक में हैं. दोनों का पूर्व में पासपोर्ट बना हुआ है. दोनों सऊदी में रह भी चुके हैं.
हत्याकांड में दोनों का नाम आने के बाद ये फरार चल रहे हैं. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए मुंगेर और जमुई में छापेमारी भी की, लेकिन नहीं मिले. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दोनों सऊदी भागने वाला है. इस सूचना के बाद पुलिस एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को पत्र लिखने का मन बना रही है, ताकि देश के किसी भी एयरपोर्ट से भागने के दौरान दोनों आरोपी को दबोचा जा सके. एफआइआर के मुताबिक, दोनों आरोपी की पत्नी से हीरू और उसके छोटे भाई अलपेशा (जो छह माह से गायब है) का अवैध संबंध था.
इस कारण दोनों के पति ने पहले अलपेशा को गायब किया, फिर उसके बड़े भाई हीरू की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने जमाल की पत्नी को गिरफ्तार किया था, जिसे शुक्रवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस मामले में आरोपी महिला, उसकी भाभी, उसके भाई मिंटू और पति जमाल को नामजद आरोपी बनाया गया है.
बेकरी कारखाना में मिली थी लाश
वजारत हुसैन लेन में हीरू की मुमताज बेकरी है, जहां बुधवार को पुलिस ने उसकी लाश बरामद की थी. गोली मार कर हीरू की हत्या की गयी थी. लाश के दरुगध भी आने लगी थी. यानी लाश मिलने से दो दिन पूर्व ही हीरू को हत्या की गयी थी. दरवाजा बंद देख पड़ोसियों ने हीरू के हुसैनपुर स्थित घर पर जानकारी दी. जहां से उसके भाई मुस्तकीम, पिता लाल पहुंचे और दीवार फांद हीरू की लाश बरामद की थी.