-रेलवे जीएम के दौरे के मद्देनजर बनी योजनाएं-मार्च के दूसरे सप्ताह में जीएम के आने की प्रबल संभावना, स्थानीय रेलवे अधिकारियों को मिली सूचना संवाददाता, भागलपुररेलवे स्पेशल रिपेयरिंग एंड मेंटेनेंस पर लाखों खर्च करेगा. खर्च होने वाली राशि के लिए अलग से कोई बजट नहीं है. इस्टर्न रेलवे के जीएम राम कुमार गुप्ता के दौरे के मद्देनजर स्पेशल रिपेयरिंग एंड मेंटेनेंस की योजनाएं बनायी गयी है. यह काम जीएम श्री गुप्ता के आने के पूर्व होगा. रेल अधिकारी के अनुसार इस्टर्न रेलवे के जीएम श्री गुप्ता मार्च के दूसरे सप्ताह किसी भी दिन आ सकते हैं. फिलहाल उनके आने की कोई तिथि निर्धारित नहीं है, लेकिन लोकल अधिकारियों को मार्च के दूसरे सप्ताह में जीएम के आने का नोटिफिकेशन शुक्रवार को मिला है. जीएम के आने के 10 दिन पूर्व से ही प्लेटफॉर्म चकाचक दिखने लगेगा. साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. रेलवे अधिकारी भी गंदगी फैलाने वाले यात्रियों पर पैनी नजर रखेंगे. ट्रैक को भी गंदा होने से बचाया जायेगा. भागलपुर रेलवे स्टेशन के भवन का रंग-रोगन का काम होगा. कॉलोनी की साफ-सफाई करायी जायेगी. जर्जर क्वार्टर की मरम्मत और ट्रैक का मेंटेनेंस होगा.
BREAKING NEWS
स्पेशल रिपेयरिंग एंड मेंटेनेंस पर खर्च होंगे लाखों
-रेलवे जीएम के दौरे के मद्देनजर बनी योजनाएं-मार्च के दूसरे सप्ताह में जीएम के आने की प्रबल संभावना, स्थानीय रेलवे अधिकारियों को मिली सूचना संवाददाता, भागलपुररेलवे स्पेशल रिपेयरिंग एंड मेंटेनेंस पर लाखों खर्च करेगा. खर्च होने वाली राशि के लिए अलग से कोई बजट नहीं है. इस्टर्न रेलवे के जीएम राम कुमार गुप्ता के दौरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement