21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुल्तानगंज व अकबरनगर के नये इलाके में बाढ़

सुल्तानगंज/अकबरनगर: सुल्तानगंज- अकबरनगर के नये इलाके में बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है. बाढ़ की भयावह स्थिति को देख दियारा क्षेत्र के लोग सुरक्षित स्थानों पर मवेशी व सामानों को पहुंचाने में लगे हैं. रविवार को नया मोतीचक गांव में पानी प्रवेश कर गया. गांव के चारों ओर पानी भर जाने से […]

सुल्तानगंज/अकबरनगर: सुल्तानगंज- अकबरनगर के नये इलाके में बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है. बाढ़ की भयावह स्थिति को देख दियारा क्षेत्र के लोग सुरक्षित स्थानों पर मवेशी व सामानों को पहुंचाने में लगे हैं. रविवार को नया मोतीचक गांव में पानी प्रवेश कर गया. गांव के चारों ओर पानी भर जाने से आवाजाही में परेशानी हो रही है. स्कूल भी पानी में डूबा है.

एनएच 80 से मोतीचक गांव तक बने बांध पर पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है. बाढ़ की भयावह स्थिति के बावजूद भी अब तक निरीक्षण के लिए कोई अधिकारी नहीं पहुंचे है.

बाढ़ प्रभावित इलाके में डायरिय का प्रकोप
बाढ़ प्रभावित इलाके के गांवों में डायरिया का कहर जारी है. अब तक कई लोग डायरिया से पीड़ित हो चुके है. महामारी की रोकथाम के लिए कोई सरकारी सुविधा लोगों को नहीं मिली है. बाढ़ के पानी में चापानल व कुएं डूब जाने के बाद बाढ़ का ही पानी पीने को लोग विवश हैं. डायरिया से पीड़ित लोगों का इलाज जहां-तहां कराया जा रहा है. मरीजों को लेकर आने-जाने में भारी परेशानी देखी जा रही है. रविवार को मोतीचक गांव के चार-पांच मरीजों को इलाज के लिए अकबरनगर के निजी चिकित्सकों के यहां भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें