31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप का जुलूस आठ को

भागलपुर: आम आदमी पार्टी की कार्यसमिति की ओर से रविवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में बैठक हुई. बैठक में राजनैतिक दलों को आरटीआइ के दायरे में लाने के लिए अगस्त क्रांति की पूर्व संध्या पर आठ अगस्त को तिलकामांझी चौक से खलीफाबाग चौक तक जुलूस निकालने, 13 अगस्त को मिड डे मील में फैले […]

भागलपुर: आम आदमी पार्टी की कार्यसमिति की ओर से रविवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में बैठक हुई. बैठक में राजनैतिक दलों को आरटीआइ के दायरे में लाने के लिए अगस्त क्रांति की पूर्व संध्या पर आठ अगस्त को तिलकामांझी चौक से खलीफाबाग चौक तक जुलूस निकालने, 13 अगस्त को मिड डे मील में फैले भ्रष्टाचार, अनियमितता, अफसरशाही और 23 बच्चों की मौत और सैकड़ों बच्चों के बीमार पड़ने के खिलाफ जिलाधिकारी के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी संयोजक कंचन कुमारी ने की. बैठक में सभी सदस्य राजनैतिक दलों को आरटीआइ के दायरे में लाने को लेकर एकमत थे.

इससे लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत होगी. सारे राजनैतिक दल काले पैसे को छुपाने के लिए एकमत हो गये हैं. आम आदमी पार्टी राजनैतिक दलों के दोहरे चरित्र को जनता के समक्ष उजागर करेगी.

बैठक में तिलकामांझी, बरारी रोड में आठ अगस्त को जिला कार्यालय का शुभारंभ करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला संयोजक डा योगेंद्र, जिला सचिव शांति रमण, कोषाध्यक्ष दाऊद अली अजीज, गौतम, अजीत कुमार सिंह, बाकिर हुसैन, अनुज कुमार सिंह, बीबी मुमताज, जयंत जलद, भरत कुमार सिंह, जहां आरा, शहबाज आलम, राकेश पांडेय, राम कुमार, अखिलेश्वर पांडेय, अशोक कुमार, सुशील कुमार पासवान आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें