– दुर्गाबाड़ी परिसर में अलग-अलग समय में दो बार हुई पूजाफोटो नंबर : सिटी में एवं स्कैन दो अलग-अलग फोटोसंवाददाता,भागलपुर. आर्य धर्म प्रचारिणी सभा (हरि सभा) व भागलपुर दुर्गाबाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को दुर्गाबाड़ी परिसर में चैती दुर्गा पूजा के लिए कठाम पूजा हुई. पुरोहित सुजीत चटर्जी ने वैदिक मंत्रोच्चार कर पूजन कराया. सचिव सुब्रतो मोइत्रा तथा उपाध्यक्ष डॉ अमिता मोइत्रा ने बंगाली रिवाज से पुरोहित वरण का अनुष्ठान कराया. कठाम पूजन के बाद बंगाल नवद्वीप से आये मूर्तिकार तरुण पाल ने मूर्ति निर्माण का काम शुरू कर दिया. कठाम पूजा के दौरान अध्यक्ष डॉ सोमेन चटर्जी, उपाध्यक्ष जयंत घोष, कोषाध्यक्ष अमित कुमार राय, सुजय सर्वाधिकारी, संध्या कर्मकार, रतन साहा, अंजन भट्टाचार्य, उत्तम देवनाथ, डॉ प्रशांत मुखर्जी, काशीनाथ सरखेल, डॉ तपन घोष, सुप्रिया मोइत्रा, बॉबी देवनाथ, मीता दास, गौरी राय, अनिता दास आदि उपस्थित थे.वासंती पूजा कमेटी ने भी की कठाम पूजाभागलपुर वासंती पूजा कमेटी की ओर से दुर्गाबाड़ी में कठाम पूजा हुई. पंडित सुभाशीष लाहिड़ी ने मंत्रोच्चार कर पूजन कराया. पूजन कार्यक्रम में सचिव अभय घोष, देव कुमार नियोगी, तरुण घोष, रघुनाथ घोष, तापस घोष, निरुपम कांति पाल, सोमनाथ सरकार, अशोक चंद्र सरकार, असीम पाल, स्वपन कुंडू, रीता घोष, शिप्रा चौधरी, कविता दास, आभा कर्मकार, शांतनु गांगुली, इंद्रनाथ मुखर्जी, आलोक चौधरी, तनुश्री, परिमल दत्ता आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
चैती दुर्गा पूजा के लिए हुई कठाम पूजा
– दुर्गाबाड़ी परिसर में अलग-अलग समय में दो बार हुई पूजाफोटो नंबर : सिटी में एवं स्कैन दो अलग-अलग फोटोसंवाददाता,भागलपुर. आर्य धर्म प्रचारिणी सभा (हरि सभा) व भागलपुर दुर्गाबाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को दुर्गाबाड़ी परिसर में चैती दुर्गा पूजा के लिए कठाम पूजा हुई. पुरोहित सुजीत चटर्जी ने वैदिक मंत्रोच्चार कर पूजन कराया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement