27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडिया लाइव सम्मेलन में भाग लेंगे डॉ आशीष

तसवीर आशुतोष- चेन्नई में देश-विदेश के हर्ट स्पेशलिस्ट गंभीर बीमारियों पर देंगे व्याख्यान- 2014 में देश भर के 650 गंभीर केस पर अनुभव साझा करेंगे चिकित्सकवरीय संवाददाता,भागलपुर. चेन्नई में 27 फरवरी को इंडिया लाइव 2015 के सम्मेलन में भागलपुर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष सिन्हा भाग लेंगे. बिहार से एकमात्र चिकित्सक डॉ सिन्हा का […]

तसवीर आशुतोष- चेन्नई में देश-विदेश के हर्ट स्पेशलिस्ट गंभीर बीमारियों पर देंगे व्याख्यान- 2014 में देश भर के 650 गंभीर केस पर अनुभव साझा करेंगे चिकित्सकवरीय संवाददाता,भागलपुर. चेन्नई में 27 फरवरी को इंडिया लाइव 2015 के सम्मेलन में भागलपुर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष सिन्हा भाग लेंगे. बिहार से एकमात्र चिकित्सक डॉ सिन्हा का इस सम्मेलन में जाना तय हुआ है. डॉ सिन्हा ने बताया कि 2014 में देश भर के 650 गंभीर हर्ट के ऑपरेशन व एंजियोप्लास्टी करने के दौरान होने वाली परेशानियों पर चिकित्सक चर्चा करेंगे. उन्होंने बताया कि 120 केस ऐसे हैं, जिससे मरीज को जिंदा बचा कर ऑपरेशन थियेटर से बाहर निकलना चिकित्सकों के लिए बहुत ही मुश्किल काम रहा है. इन्हीं सब जानकारियों को सभी चिकित्सक सेमिनार में बतायेंगे, ताकि ऑपरेशन के दौरान होने वाली उन परेशानियों से बचा जा सके. 120 केसों में एक भागलपुर का भी केस है. चिकित्सक के मुताबिक एंजियोप्लास्टी करने के दौरान हर्ट के खून की नली में कैलशियम जमा हो गया था. उसे धीरे-धीरे बैलून में लगे ब्लेड से काट कर हटाया जा रहा था, लेकिन वह साफ नहीं हो रहा था. इस बीच मरीज की स्थिति को देख कर हमारी परेशानी बढ़ी हुई थी. करीब 3.30 घंटे तक मरीज के खून की नली से कैलशियम को हटाया गया, तब उसमें पूर्व की तरह खून प्रवाहित होना शुरू हुआ और मरीज की जान बचायी जा सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें